Page Loader
एशिया कप: हांगकांग को 155 रनों से हराते हुए सुपर-4 में पहुंचा पाकिस्तान, बने ये रिकॉर्ड्स
पाकिस्तान ने बड़े अंतर से हासिल की जीत (तस्वीर: ट्विटर/@TheRealPCB)

एशिया कप: हांगकांग को 155 रनों से हराते हुए सुपर-4 में पहुंचा पाकिस्तान, बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Sep 02, 2022
10:28 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2022 के मुकाबले में पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रनों से हराते हुए सुपर-4 में जगह बना ली है। इसके साथ ही रविवार (04 सितंबर) को उनका भारत के खिलाफ मुकाबला भी पक्का हो गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (78*) की बदौलत 193/2 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में हांगकांग की टीम 38 रनों पर ही ढेर हो गई। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह पाकिस्तान ने हासिल की जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 13 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद रिजवान (78*) और फखर जमान (53) ने दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की थी। खुशदिल शाह ने अंत में 15 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए। शादाब खान ने चार विकेट लेते हुए हांगकांग की पारी को 38 रनों पर ही समेट दिया। मोहम्मद नवाज ने भी तीन विकेट लिए।

मोहम्मद रिजवान

रिजवान ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स

मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंदों में नाबाद 78 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहे। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका 14वां अर्धशतक है और वह दूसरे सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय उन्होंने 10वीं बार 75 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है। वह संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

जीत

पाकिस्तान ने हासिल की रिकॉर्ड जीत

पाकिस्तान द्वारा हासिल की गई 155 रनों की जीत फुल मेंबर्स द्वारा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हासिल की गई दूसरी सबसे बड़ी जीत है। रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है जिन्होंने 2007 में केन्या को 172 रनों से हराया था। हांगकांग ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया है। इससे पहले उन्होंने नेपाल के खिलाफ 69 रनों का स्कोर बनाया था।

शादाब खान

शादाब ने की घातक गेंदबाजी

शादाब खान ने पाकिस्तान की ओर से घातक गेंदबाजी की और 2.4 ओवर्स की गेंदबाजी में केवल आठ रन खर्च करते हुए चार विकेट अपने नाम किए थे। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शादाब द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह 21.01 की औसत के साथ 77 विकेट हासिल कर चुके हैं। यह तीसरा मौका है जब शादाब ने पारी में चार या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।