Page Loader
एशिया कप: चोटिल केएल राहुल के भारतीय टीम में चयन पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल
केएल राहुल अभी पूरी तहर ठीक नहीं हुए हैं (तस्वीर: X/@klrahul)

एशिया कप: चोटिल केएल राहुल के भारतीय टीम में चयन पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल

Aug 23, 2023
06:43 pm

क्या है खबर?

पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने आगामी एशिया कप क्रिकेट के लिए 17 सदस्यीय टीम में केएल राहुल के चयन पर चिंता जताई। उन्होंने राहुल को शामिल करने के लिए भारतीय चयन पैनल की आलोचना की। राहुल पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से बाहर रह सकते हैं। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने संकेत दिए थे कि चोट के कारण राहुल एशिया कप के पहले 2 मुकाबलों से चूक सकते हैं। संजू सैमसन को बैकअप के रूप में शामिल किया गया है।

बयान

अगर खिलाड़ी फिट नहीं तो उसे न चुनें- श्रीकांत

श्रीकांत ने कहा, "ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल को कोई परेशानी है। अगर आपको कोई परेशानी है, तो उसे टीम में न चुनें। अगर कोई खिलाड़ी चयन के दौरान फिट नहीं है, तो आपको उसे नहीं चुनना चाहिए।" उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों का चयन तभी करे जब वे चयन के समय पूरी तरह फिट हों ताकि बाद में जटिलताओं से बचा जा सके।" इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के दौरान राहुल चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

बयान

चयनकर्ता भ्रमित हैं- श्रीकांत

श्रीकांत ने कहा, "यदि आप उस खिलाड़ी को विश्व कप के लिए चुनना चाहते हैं, तो उसे विश्व कप के लिए चुनें। यह एक अलग मुद्दा है। अब वे कह रहे हैं कि वह कुछ समय बाद खेल सकता है। इसीलिए हमने रिजर्व के रूप में संजू सैमसन को चुना है। यह सब क्या है।" उन्होंने कहा, "आप एशिया कप जैसा टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं। चयनकर्ता भ्रमित हैं। आप पिछले दो सीजन से फाइनल तक नहीं पहुंच पाए हैं।"