एशिया कप: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में देखने को मिलेंगे ये आपसी बैटल्स
क्या है खबर?
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। पिछले साल टी-20 विश्व कप में मिली करारी हार का बदला लेने की कोशिश भारतीय टीम 28 अगस्त को जरूर करेगी।
हालांकि, पाकिस्तान की टीम में भी गहराई की कोई कमी नहीं है और वे इस बार भी भारत को परेशान करने की कोशिश करेंगे।
#1
रोहित शर्मा बनाम मोहम्मद हसनैन
भारतीय बल्लेबाजों और पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के बीच का संघर्ष हमेशा चर्चा का कारण रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने थोड़ा असहज महसूस करते हैं।
शाहीन अफरीदी टूर्नामेंट से बाहर हैं तो रोहित को बाएं हाथ वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि, युवा मोहम्मद हसनैन अपनी गति के साथ रोहित को जरूर टेस्ट करेंगे। हसनैन को अफरीदी की जगह टीम में लाया गया है।
#2
विराट कोहली बनाम नसीम शाह
विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चर्चा लगातार जारी है। लगभग एक महीने के ब्रेक के बाद कोहली एशिया कप के साथ मैदान पर वापसी करेंगे। कोहली के लिए यह टूर्नामेंट काफी अहम होगा तो वह आक्रामकता दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे।
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह में भी आक्रामकता की कोई कमी नहीं है। अपनी गति के साथ शाह कोशिश करेंगे कि कोहली का बहुमूल्य विकेट हासिल कर सकें।
#3
बाबर आजम बनाम युजवेंद्र चहल
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। इस साल वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। स्पिनर्स के खिलाफ बाबर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं।
हालांकि, भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल उनके लिए मुसीबत बन सकते हैं। चहल काफी साहसी गेंदबाज हैं और वह बाबर को परेशानी में डालने का मौका नहीं चूकना चाहेंगे। यदि चहल अच्छी लय में रहे तो बाबर को परेशानी होनी निश्चित है।
#4
मोहम्मद रिजवान बनाम रविंद्र जडेजा
बाबर के साथी मोहम्मद रिजवान ने 2021 में सबसे अधिक रन बनाए थे। टी-20 विश्व कप में अपने प्रदर्शन से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में उन्होंने बाबर के साथ मिलकर पाकिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को अहम मौकों पर विकेट लेने के लिए जाना जाता है और वह रिजवान के लिए परेशानी का कारण बनने की कोशिश करेंगे।
#5
ऋषभ पंत बनाम हारिस रौफ
ऋषभ पंत ने तीनों फॉर्मेट में लगातार रन बनाए हैं। इस साल उन्होंने तीन शतक लगाए हैं और उनका औसत 44.12 का रहा है। आक्रामक अंदाज में खेलने वाले पंत की कमजोरी ऑफ स्टंप से बाहर जाने वाली गेंदें हैं।
हारिस रौफ ऐसे गेंदबाज हैं जो अपनी विविधता के साथ पंत को परेशानी में डाल सकते हैं। उनके पास पंत को परेशान करने के लिए विविधता के साथ ही गति भी है।