Page Loader
एशिया कप: भारत बनाम हांगकांग मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
31 अगस्त को आमने-सामने होगी भारत और हांगकांग

एशिया कप: भारत बनाम हांगकांग मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

Aug 30, 2022
06:22 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान को अपने पहले मैच में हराने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम अपने दूसरे मैच में हांगकांग से 31 अगस्त को भिड़ेगी। यह एशिया कप 2022 का चौथा मुकाबला होगा। अगर यह मैच भारत जीत लेती है तो सीधे सुपर-4 के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लेगी। दूसरी तरफ क्वालीफायर्स के जरिए मुख्य दौर में अपनी जगह बनाने वाली हांगकांग अपने अभियान की शुरुआत करेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

हेड-टू-हेड

अब तक दोनों बार एशिया कप में भारत ने हांगकांग पर जीत दर्ज की है

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का सामना अभी तक हांगकांग से नहीं हुआ है। हालांकि, वनडे मैचों में दो भिड़ंत हुई है और दोनों बार भारत ने जीत दर्ज की है। पहली बार 2008 एशिया कप में भारत ने 256 रनों से हांगकांग को हराया था। उस मैच में सुरेश रैना शतक (101) लगाकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने थे। इसके बाद भारत ने 2018 एशिया कप में अपने 26 रनों से हांगकांग पर जीत हासिल की थी।

भारत

बिना बदलाव के उतर सकती है भारतीय टीम

भारतीय तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी और सभी 10 विकेट हासिल किए थे। हांगकांग के खिलाफ भी भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में भारत उसी गेंदबाजी संयोजन के साथ उतर सकती है। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में केएल राहुल के पास अपनी लय में वापसी करने का मौका होगा। भारतीय टीम बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), राहुल, कोहली, सूर्यकुमार, कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक, जडेजा, भुवनेश्वर, आवेश, चहल और अर्शदीप।

हांगकांग

ऐसी हो सकती है हांगकांग की प्लेइंग इलेवन

हांगकांग को कप्तान निजाकत खान और यासिम मुर्तजा की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। इन दोनों ने एशिया कप क्वालीफायर्स में अच्छा प्रदर्शन दिया था। मुर्तजा ने तीन मैचों में 43.33 की औसत से सर्वाधिक 130 रन बनाए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में एहसान खान पर दारोमदार रहेगा, जो पहले भी भारत के खिलाफ एशिया कप (2018) में खेल चुके हैं। संभावित एकादश: मुर्तजा, निजाकत (कप्तान), हयात, किनचित, एजाज, मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान, अरशद, एहसान, गजानफर और आयुष।

आंकड़े

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के आंकड़े

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 77 टी-20 अंतर मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 36 में पहले बल्लेबाजी और 41 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें जीती हैं। भारत ने इस मैदान पर पांच मैचों में तीन जीते हैं और दो गंवाए हैं। इस मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड मार्टिन गुप्टिल के नाम है। न्यूजीलैंड के गुप्टिल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 93 रनों की पारी खेली थी।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: दिनेश कार्तिक और स्कॉट मैककेनी। बल्लेबाज: विराट कोहली, केएल राहुल (कप्तान), बाबर हयात और रोहित शर्मा। ऑलराउंडर्स: हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान) और यासिम मुर्तजा। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और एहसान खान। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 31 अगस्त (बुधवार) को 07:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।