भारत बनाम अफगानिस्तान: टॉस जीतकर अफगानिस्तान की पहले गेंदबाजी, रोहित शर्मा टीम में नहीं
एशिया कप 2022 में आज भारतीय क्रिकेट टीम के सामने अफगानिस्तान की टीम है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रोहित शर्मा को आज आराम दिया गया है और केएल राहुल उनकी जगह कप्तानी कर रहे हैं। दोनों ही टीमों ने सुपर-4 के अपने शुरुआती दोनों मैच हारे हैं। ऐसे में दोनों टीमों का प्रयास मौजूदा टूर्नामेंट में जीत के साथ विदा लेने का होगा। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुडा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह। अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक और फजलहक फ़ारूक़ी।
अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत ने जीते हैं तीनों मैच
भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक तीन मैच खेले गए हैं और भारत ने तीनों बार जीत हासिल की है। आखिरी बार भारत ने अफगानिस्तान को पिछले साल टी-20 विश्व कप में हराया था।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के आंकड़े
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 80 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 37 में पहले बल्लेबाजी और 43 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीमें जीती हैं। भारत ने इस मैदान पर सात मैचों में तीन जीते हैं और चार गंवाए हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें से सात में उन्हें जीत मिली है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
विराट कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 50.17 की औसत से 3,462 रन बना लिए हैं। वह अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 3,500 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। इस बीच उनके पास मार्टिन गुप्टिल (3,497) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने अब तक 1,662 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में एबी डिविलियर्स (1,672) से आगे निकल सकते हैं।