एशिया कप: किस तरह फाइनल में जा सकता है भारत? जानें सारे समीकरण
एशिया कप 2022 में बीती रात भारत को श्रीलंका के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी। सुपर-4 में भारत को लगातार दो हार मिल चुकी है और अब उनके लिए फाइनल की राह बेहद कठिन हो गई है। हालांकि, अब भी भारतीय टीम फाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर नहीं हुई और कुछ मैचों के परिणाम उनका भाग्य तय करेंगे। आइए जानते हैं क्या अब भी फाइनल में जा सकता है भारत।
पाकिस्तान के खिलाफ जीते अफगानिस्तान
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आज पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी और यह मैच भारत के लिए काफी अहम होगा। यदि अफगानिस्तान को आज हार मिली तो वे तो फाइनल की रेस से बाहर होंगे ही, लेकिन साथ ही भारत भी बाहर हो जाएगा। हालांकि, यदि अफगानिस्तान ने जीत हासिल कर ली तो भारतीय टीम फाइनल की रेस में बनी रहेगी और अपने अगले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ फाइनल में जगह बनाने के लिए उतरेगी।
श्रीलंका से भी पाकिस्तान के खिलाफ जीत की उम्मीद करेगा भारत
पाकिस्तान के बाद अफगानिस्तान का अगला मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाला है। इस मैच में भारत को बड़े अंतर से जीत हासिल करने की जरूरत होगी। इसके बावजूद वे सुपर-4 के आखिरी मुकाबले के परिणाम पर निर्भर रहेंगे। सुपर-4 का आखिरी मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होगा। इस मैच में यदि श्रीलंका ने पाकिस्तान को हरा दिया तो मामला रन-रेट पर आ जाएगा और भारत फाइनल में पहुंच सकता है।
फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है श्रीलंका
सुपर-4 में फिलहाल श्रीलंका दो मैच जीतने के साथ पहले स्थान पर है। उनका रन रेट भी सबसे अच्छा है। पाकिस्तान ने दूसरा स्थान हासिल किया हुआ है और उनका रन रेट भी पॉजिटिव है। भारत दोनों मैच हारने के साथ तीसरे स्थान पर है और उनका रन रेट निगेटिव में है। अफगानिस्तान ने एक मैच खेला है और उसमें हार के साथ उनका रन रेट भी सबसे खराब है।
इस तरह श्रीलंका ने भारत को दी थी मात
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 13 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। रोहित (72) और सूर्यकुमार यादव (34) की पारियों की बदौलत भारत 173 के स्कोर तक पहुंचा। श्रीलंका के लिए दिलशान मधुशंका ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। श्रीलंका के लिए पथुम निसंका (52) और कुशल मेंडिस (57) ने 97 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। इसके बाद दसुन शनाका (33*) और भानुका राजपक्षे (25*) ने अपनी टीम को जीत दिलाई।