
एशिया कप 2025: पाकिस्तान के खिलाफ UAE ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
क्या है खबर?
एशिया कप 2025 में UAE क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि पाकिस्तानी टीम पहले इस मैच का बहिष्कार करने जा रही थी, लेकिन टीम ने आखिर में अपना ये फैसला बदला। इसी क्रम में दुबई के मैदान पर पाकिस्तानी टीम निर्धारित समय पर नहीं पहुंच सकी, जिसके चलते टॉस 1 घंटे देरी से हुआ।
मामला
क्या है पूरा मामला?
भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। उस मैच के टॉस के दौरान भी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान से हाथ नहीं मिलाया था। टूर्नामेंट से पहले कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी सूर्यकुमार और सलमान ने हाथ नहीं मिलाया था। इस घटना से पाकिस्तानी खिलाड़ी नाराज हो गए और कप्तान सलमान ने नाराजगी जताते हुए मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस से बहिष्कार किया था।
ICC
PCB ने ICC से की थी ये मांग
PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने ICC से भारत-पाकिस्तान मैच में नियुक्त मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप के अगले मुकाबले से हटाने की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि पाइक्रॉफ्ट ने भारत-पाकिस्तान टॉस के समय दोनों कप्तानों से पारंपरिक रूप से हाथ न मिलाने का अनुरोध करते हुए आचार संहिता और MCC के क्रिकेट की भावना से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया है। हालांकि, ICC ने जांच के बाद इस मांग को खारिज कर दिया था।
टीम
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवेन
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, और अबरार अहमद। UAE की प्लेइंग इलेवन: अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, और जुनैद सिद्दीकी।