
एशिया कप 2025 में बदलेगी भारतीय क्रिकेट टीम, इन खिलाड़ियों की होगी लंबे समय बाद वापसी
क्या है खबर?
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन अगस्त के तीसरे हफ्ते में होने की संभावना है। टीम में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और साई सुदर्शन की वापसी हो सकती है। गिल और जायसवाल ने काफी दिनों से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हिस्सा नहीं लिया है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद मिले एक महीने के ब्रेक के चलते अब दोनों खिलाड़ी एशिया कप के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
टेस्ट सीरीज के बावजूद मिल सकला है खिलाड़ियों को मौका
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में चयन को लेकर गिल और यशस्वी दौड़ में शामिल हैं। हालांकि, एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को होना है और इसके कुछ दिन बाद ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होनी है। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने अपने विकल्प खुले रखे हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सिर्फ 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके सुदर्शन को भी टीम में मौका मिल सकता है।
मुकाबला
1 साल से टी-20 की टीम से बाहर हैं खिलाड़ी
गिल और यशस्वी ने आखिरी बार जुलाई 2024 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था, जबकि सुदर्शन ने अपना एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। अब ये तीनों खिलाड़ी एशिया कप 2025 की टीम में जगह बनाने की दौड़ में हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि BCCI इस हफ्ते के अंत तक टूर्नामेंट के लिए भारत की प्रारंभिक टीम का ऐलान कर सकती है।
बयान
BCCI ने क्या कहा?
BCCI के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि 5 हफ्तों का आराम है और क्रिकेट नहीं होने के कारण यशस्वी, गिल और सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को टी-20 टीम में जगह मिलनी चाहिए। भले ही संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया हो। एशिया कप में फाइनल तक खेलने पर सिर्फ 6 टी-20 मुकाबले होंगे जो ज्यादा वर्कलोड नहीं है। हालांकि, 17 सदस्यीय टीम की सीमा को देखते हुए चयनकर्ता सभी विकल्पों को ध्यान से परखेंगे।
प्रदर्शन
IPL में तीनों खिलाड़ियों ने की थी कमाल की बल्लेबाजी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में तीनों बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। सुदर्शन ने 15 पारियों में 759 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे। गिल ने 15 मैचों में 650 रन बनाते हुए गुजरात टाइटंस (GT) के लिए दूसरा सबसे बड़ा योगदान दिया था। यशस्वी की शुरुआत धीमी रही थी, लेकिन उन्होंने भी शानदार वापसी करते हुए 14 मैचों में 559 रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है।