एशिया कप 2023: युजवेंद्र चहल को नहीं मिली टीम में जगह, आंकड़ों में जानिए उनका प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार (21 अगस्त) को आगामी एशिया कप के लिए टीम का ऐलान किया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली 17 सदस्यीय टीम में युजवेंद्र चहल को नहीं चुना गया है। चयनित हुए खिलाड़ियों में कुलदीप यादव इकलौते कलाई स्पिनर (रिस्ट स्पिनर) हैं। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसका फायदा उन्हें हुआ है। इस बीच टीम में नहीं चुने गए चहल के वनडे करियर पर एक नजर डालते हैं।
एशिया कप की टीम में चुने गए अन्य स्पिन विकल्प
एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में अक्षर पटेल और अनुभवी रविंद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर मौजूद हैं, जो कुलदीप के अलावा स्पिन गेंदबाजी का विकल्प देते हैं। भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन (बैकअप).
चहल को लेकर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "चहल के चयन का सिर्फ एक ही रास्ता था कि हम एक तेज गेंदबाज को कम कर देते। हम ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि अगले 2 महीने में तेज गेंदबाजों की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है।" रोहित ने आगे कहा कि चहल के लिए विश्व कप के रास्ते बंद नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा, "अगर हमें लगता है कि विश्व के लिए चहल की जरूरत है तो हम उनकी वापसी का रास्ता तलाशेंगे।"
इस साल चहल ने खेले हैं सिर्फ 2 वनडे मैच
चहल वनडे और टी-20 क्रिकेट में कुछ साल पहले भारत के प्रमुख स्पिन गेंदबाज थे। हालांकि, वह अब वनडे टीम की योजनाओं से बाहर दिख रहे हैं। उन्हें इस साल सिर्फ 2 वनडे मैचों में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए थे। बता दें कि 2023 में भारतीय टीम अब तक 12 वनडे खेल चुकी है। इससे पहले 2022 में उन्होंने 14 मैचों में 27.09 की औसत और 5.48 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए थे।
चहल के वनडे करियर पर एक नजर
2016 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले चहल ने अब तक 72 मैचों में 27.13 की औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट से 121 विकेट झटके हैं। इस बीच उन्होंने 2 फाइव विकेट हॉल लिए हैं। 50 ओवर प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है। चहल ने घर में सिर्फ 18 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.23 की औसत और 5.35 की इकॉनमी रेट के साथ 30 विकेट अपने नाम किए हैं।
एशिया कप में अच्छा नहीं रहा है चहल का प्रदर्शन
चहल ने वनडे प्रारूप में खेले गए एशिया कप में 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट लिए थे। इस बार एशिया कप में भारतीय टीम को अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने हैं। श्रीलंका में चहल ने 6 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.00 की औसत और 4.83 की इकॉनमी रेट के साथ 10 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है।