एशिया कप 2023: बांग्लादेश के लिए वनडे डेब्यू करने वाले तंजीम हसन कौन हैं?
एशिया कप 2023 में सुपर-4 का आखिरी मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। बांग्लादेश पहले ही एशिया कप के फाइनल से बाहर हो चुका है। उनका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा है। आखिरी मुकाबले में टीम के पास विश्व कप की तैयारी के लिए अच्छा मौका है। इस मुकाबले में बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तंजीम हसन डेब्यू कर रहे हैं। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसा रहा है तंजीम का फर्स्ट क्लास करियर?
तंजीम ने फर्स्ट क्लास करियर में अपना पहला मुकाबला साल 2021 में खेला था। उन्हें अब तक 12 मैच खेलने का मौका मिला है। इस दौरान तंजीम 36.22 की औसत और 3.18 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट लेने में सफल रहे हैं। इस खिलाड़ी ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 1 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/53 विकेट का रहा है।
तंजीम के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
तंजीम ने लिस्ट-A क्रिकेट करियर में अपना पहला मैच साल 2019 में खेला था। इस खिलाड़ी ने अब तक 37 लिस्ट-A मैच खेले हैं और 28.82 की शानदार औसत के साथ 57 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। लिस्ट-A करियर में इस खिलाड़ी का सबसे शानदार प्रदर्शन 5/55 का रहा है। तंजीम ने 5.44 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।
टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा है तंजीम का प्रदर्शन?
टी-20 क्रिकेट में तंजीम ने 21 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 23.32 की उम्दा औसत के साथ 25 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 8.42 की रही है। इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/9 का रहा है। तंजीम को बांग्लादेश के लिए अभी टेस्ट क्रिकेट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। तंजीम बांग्लादेश की अंडर-19 और अंडर-17 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।
एशिया कप में कैसा रहा बांग्लादेश का प्रदर्शन
बांग्लादेश की टीम का सुपर-4 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उन्होंने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ भी टीम कुछ खास नहीं कर पाई और उन्हें 21 रन से हार मिली थी। बांग्लादेश एशिया कप में आज तक एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। अब देखना होगा टीम विश्व कप में कैसा प्रदर्शन करती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बांग्लादेश टीम लगातार बदलाव से गुजर रही है। एशिया कप से ठीक पहले टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने अचानक संन्यास ले लिया था। इसके बाद शाकिब अल हसन को टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि, तमीम ने अपना फैसला वापस ले लिया है।