एशिया कप 2023, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े आंकड़े
क्या है खबर?
एशिया कप क्रिकेट का दूसरा मुकाबला श्रीलंका क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 31 अगस्त (गुरुवार) को खेला जाएगा।
इस बार एशिया कप 2 देश पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जा रहा है। ऐसे में यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में होगा।
श्रीलंका की टीम ने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। बांग्लादेश पहली बार यह ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगा।
आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पिच
कैसी होगी पल्लेकेले स्टेडियम की पिच?
पल्लेकेले स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाज दोनों को मदद करती है। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिलता है।
ऐसे में सलामी बल्लेबाजों को यहां थोड़ा संभल कर खेलना होगा। गेंद जैसे-जैसे पुरानी होती जाती है, बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होता जाता है।
स्पिन गेंदबाजों को बीच के ओवरों में काफी मदद मिलती है। ऐसे में यहां ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बनता है। कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे।
आंकड़ों
स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर
पल्लेकेले स्टेडियम में अब तक 36 वनडे खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां 15 मैच जीते हैं। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 20 मुकाबलों में जीत मिली है।
पहली पारी का औसत स्कोर 250 रन रहा है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 202 रन रहा है।
इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 363 रन दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। यहां सबसे छोटा स्कोर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (70 रन) के नाम है।
मौसम
कैसा होगा कैंडी का मौसम?
गुरुवार 30 अगस्त को कैंडी का मौसम गर्म नहीं थोड़ा ठंड रहने वाला है। तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो वह 22 डिग्री सेल्सियस के आस-पास होगा।
कैंडी में बारिश की भी संभावना भी बनी हुई है। ऐसे में दोनों टीमों को इसका भी बड़ा खतरा रहेगा।
मुकाबला 3 बजे से शुरू होगा। ऐसे में शाम और रात के समय खिलाड़ियों को उमस नहीं मिलने वाली है।
टीम
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
दोनों टीमों के कई खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं।
श्रीलंका की संभावित एकादश: पाथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुशान हेमंथा, महेश तीक्षाना, मथीशा पथिराना, डुनिथ वेललागे और कासुन राजिथा।
बांग्लादेश की संभावित एकादश: अफिफ हुसैन, नईम शेख, नजमुल हुसैन, नजमुल हुसैन शांतो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदय, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और हसन महमूद।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
एशिया कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैचों में सनथ जयसूर्या 496 रनों के साथ रन चार्ट में शीर्ष पर हैं। गेंदबाजी में मुथैया मुरलीधरन 17 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं।