एशिया कप 2023: श्रीलंका के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के चौथे मुकाबले में मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। वर्तमान टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच पहली बार कोई मुकाबला खेला जा रहा है। दोनोंं टीमों ने अपने पिछले मुकाबलों में जीत दर्ज की है। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश तीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
बारिश के कारण भारतीय टीम के कई मुकाबले प्रभावित हुए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैच और नेपाल के खिलाफ मुकाबला भी बारिश से प्रभावित रहा। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भी बारिश खेल बिगाड़ सकती है। दिन में बारिश की 84 प्रतिशत संभावना है। मैच के दौरान घने बादल छाए रहेंगे। रात में बारिश की संभावना 55 प्रतिशत है और तूफान की संभावना 33 प्रतिशत है। श्रीलंका के खिलाफ इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है।
प्रेमदासा स्टेडियम के वनडे आंकड़े
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में अब तक 141 वनडे खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 78 मुकाबले जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 55 मैच में जीत मिली है। इनके अलावा 8 मैच बेनतीजा रहे हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर भारत ने (375) बनाया है। इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर नीदरलैंड टीम का है। डच टीम 2002 में श्रीलंका के खिलाफ महज 86 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर
प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय टीम ने 47 मुकाबले खेले हैं। 24 में उन्हें जीत मिली है और 19 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका ने इस मैदान पर 121 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 75 में टीम को जीत मिली है और 39 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। यहां श्रीलंका टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 366 रन रहा है। भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 375 रन है।
कैसी होगी प्रेमदासा स्टेडियम की पिच
प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है। इसके साथ ही यहां बल्लेबाजों को भी अच्छी सतह मिलती है। पॉवरप्ले के दौरान बल्लेबाज तेजी से रन बना सकते हैं। तेज गेंदबाजों को यहां थोड़ा संघर्ष करना पड़ता है। यहां ज्यादा उछाल नहीं मिलती है, लेकिन रात में गेंद स्विंग होती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर सिर्फ 225 रन रहा है। ऐसे में कुलदीप यादव यहां बेहतर कर सकते हैं।