एशिया कप 2023, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े आंकड़े
क्या है खबर?
एशिया कप क्रिकेट में 9 सितंबर को सुपर-4 के मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम आमने-सामने होने वाली हैं।
बांग्लादेश सुपर-4 का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ हार चुकी है। ऐसे में यह मुकाबला उनके लिए करो या मरो का होगा। श्रीलंका सुपर-4 में अपना पहला मुकाबला खेलते हुए नजर आएगी।
ऐसे में आइए आर प्रेमदासा स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल डालते हैं।
पिच
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
प्रेमदासा स्टेडियम की पिच औमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है।
इसके साथ ही यहां बल्लेबाजी के लिए भी खिलाड़ियों को अच्छी सतह मिलती है।
पॉवरप्ले के दौरान बल्लेबाज तेजी में रन बना सकते हैं। तेज गेंदबाजों को इस मैदान पर काफी संघर्ष करना पड़ता है। यहां ना तो ज्यादा उछाल मिलती है और ना ही गेंद ज्यादा स्विंग होती है।
यहां पहली पारी का औसत स्कोर सिर्फ 232 रन रहा है।
जानकारी
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
बारिश के कारण मैच शुरू होने में काफी परेशानी हो सकती है। शनिवार को पूरे दिन कोलंबो में बारिश होने के अनुमान हैं। मौसम में आर्द्रता 94 प्रतिशत रहने वाली है और 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
आंकड़े
प्रेमदासा स्टेडियम के वनडे आंकड़े
प्रेमदासा स्टेडियम में अब तक 155 वनडे मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 84 मुकाबले जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 61 मैच में जीत मिली है।
इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर भारतीय क्रिकेट टीम ने (375) बनाया है। इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर श्रीलंका की महिला टीम का है।
वह 33.1 ओवर में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 78 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
पलड़ा
बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका का पलड़ा रहा है भारी
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 52 मुकाबले खेले जा चुके हैं।
श्रीलंका ने इनमें से 41 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश केवल 9 मैच ही जीत पाया है। इस बीच 2 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।
एशिया कप के वनडे प्रारूप में दोनों के बीच 14 मैच खेले गए हैं इनमें से श्रीलंका ने 12 और बांग्लादेश ने 2 मैच जीते हैं।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों का इस मैदान पर रहा है शानदार प्रदर्शन
श्रीलंका के चरिथ असलंका ने इस मैदान पर 9 मुकाबलों में 57.50 की औसत से 460 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश के लिए इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन मुशफिकुर रहीम ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 5 मैच में 43.75 की औसत से 175 रन निकले हैं। उन्होंने यहां 2 अर्धशतक लगाए हैं।
धनंजय डी सिल्वा ने यहां 14 मैच में 10 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनकी औसत 34.30 का रही है। मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट झटके हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच इस मैदान पर 9 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इन सभी मैच में श्रीलंका की टीम को जीत मिली है। बांग्लादेश 1 भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर पाया है। ऐसे में वह यह मैच हर हाल में जीतना चाहेगा।