एशिया कप 2023: श्रीलंका ने सुपर-4 में बांग्लादेश को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण के दूसरे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 21 रन से हरा दिया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 257 रन का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेशी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए सभी विकेट खोकर 236 रन ही बना सकी। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रोचक मुकाबले में जीता श्रीलंका
श्रीलंका से शीर्षक्रम में पथुम निसानका (40) और कुसल मेंडिस (50) ने अच्छी पारियां खेली। इसके बाद नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए सदीरा समरविक्रमा ने 93 रन की पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में बांग्लादेश ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। सधी हुई शुरुआत के बावजूद बांग्लादेश ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। इस बीच तौहीद हृदोय (82) ने अर्धशतक लगाया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
मेंडिस ने लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक
मेंडिस ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 73 गेंदों पर 68.49 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का लगा। शोरफुल इस्लाम की गेंद पर तस्कीन अहमद ने उनका कैच पकड़ा। यह मेंडिस के वनडे करियर का 24वां अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं। बता दें कि उन्होंने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 92 रन बनाए थे।
शतक से चूके समरविक्रमा
समरविक्रमा आज बेहतरीन लय में नजर आए और उन्होंने 45 गेंदों में अपने वनडे करियर का पांचवां अर्धशतक पूरा किया। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच उन्होंने एक छोर संभाले रखा और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। समरविक्रमा ने 72 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 93 रन बनाए हैं। वह पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। उन्होंने अपने वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया है।
हसन और तस्कीन ने लिए 3-3 विकेट
हसन महमूद ने दिमुथ करुणारत्ने (18), धनंजय डी सिल्वा (6) और दासुन शनाका (24) के विकेट चटकाए। यह उनके वनडे करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। तस्कीन ने समरविक्रमा (93), चरिथ असलांका (10) और महेश तीक्षाना (2) को अपना शिकार बनाया। उनके इस एशिया कप में 9 विकेट हो गए हैं। शोरीफुल इस्लाम के खाते में 2 विकेट आए। उन्होंने अपने 8 ओवर में 48 रन दिए।
न्यूजबाइट्स प्लस
वनडे प्रारूप में श्रीलंका ने अपने घर पर खेलते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 20वीं जीत दर्ज की है। बता दें कि अब तक सिर्फ 2 वनडे में बांग्लादेश ने श्रीलंका को उनके घर पर हराया है।
तौहीद हृदोय ने खेली अर्धशतकीय पारी
जीत के लिए मिले 258 रन के स्कोर का पीछा करते हुए जब बांग्लादेश ने 83 रन पर अपना चौथा विकेट खोया था, तब तौहीद बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने मुश्किल में घिरी बांग्लादेश की पारी को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने अनुभवी मुशफिकुर रहीम (29) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। अकेले संघर्ष कर रहे तौहीद 97 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया।
श्रीलंका ने दर्ज की लगातार 13वीं वनडे जीत
श्रीलंका ने अब लगातार 13 वनडे मैच जीते हैं। इससे पहले उनका इस प्रारूप में सबसे लंबी जीत का सिलसिला 11 मैचों का था। कुल मिलाकर श्रीलंका के नाम अब वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका (2005 और 2016/17 में 12 जीत) को पीछे छोड़ दिया है। लंकाई टीम अब केवल ऑस्ट्रेलिया से पीछे है, जिन्होंने 2003 में लगातार 21 वनडे मैच जीते थे।