एशिया कप 2023: रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में पूरे कर सकते हैं 10,000 रन, जानिए आंकड़े
एशिया कप क्रिकेट का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे और वह चाहेंगे कि 8वीं बार टीम इस टूर्नामेंट को जीते। रोहित एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में जब भी खेले हैं और उनका बल्ला जमकर बोला है। एशिया कप में रोहित के पास वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे का सुनहरा मौका भी है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
10,000 रन बनाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी होंगे रोहित
वनडे क्रिकेट में भारत के लिए अब तक सिर्फ 5 खिलाड़ियों ने 10,000 रन पूरे किए हैं। सचिन तेंदुलकर (18,426), विराट कोहली (12,898), सौरव गांगुली (11,221), राहुल द्रविड़ (10,768) और महेंद्र सिंह धोनी (10,599) ने ये कारनामा किया है। रोहित को 10,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 163 रन चाहिए। अभी रोहित के वनडे में 9,837 रन हैं। विश्व में 14 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में 10,000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
विश्व क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर
भारत के 5 खिलाड़ियों के अलावा विश्व क्रिकेट में 9 और दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 10,000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। कुमार संगाकारा (14,234), रिकी पोंटिग (13,704), सनथ जयसूर्या (13,430), महेला जयवर्धने (12,650), इंजमाम उल हक (11,739), जैक कैलीस (11, 579), क्रिस गेल (10,480), ब्रायन लारा (10,405) और तिलकरत्ने दिलशान (10,290) ये कारनामा पहले कर चुके हैं। सचिन के नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन (18,426) और सबसे ज्यादा शतक (49) है।
रोहित के वनडे क्रिकेट में कुछ शानदार रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर (264) रोहित ने ही बनाया है। यह किसी भी सलामी बल्लेबाज का भी वनडे में सबसे बड़ा स्कोर है। रोहित लगातार 3 शतक भी जड़ चुके हैं। उन्होंने 2019 के विश्व कप के लगातार 3 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 102, बांग्लादेश के खिलाफ 104 और श्रीलंका के खिलाफ 103 रन बनाए थे। एक पारी में चौके और छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा (186) रन बनाने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम है।
एशिया कप के वनडे संस्करण में रोहित का कैसा रहा प्रदर्शन?
रोहित ने एशिया कप के 22 मैचों में 46.56 की औसत से 745 रन बनाए हैं। वह एशिया कप के वनडे संस्करणों में भारत के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस मामले में वह केवल सचिन तेंदुलकर (971) से पीछे हैं। रोहित के नाम 6 अर्द्धशतक और 1 शतक है। रोहित ने साल 2018 एशिया कप में 105.66 की औसत से 317 रन बनाए थे। उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम को जीत मिली थी।
कैसा रहा है रोहित का वनडे करियर?
रोहित ने भारतीय टीम के लिए 244 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 237 पारियों में उन्होंने 48.69 की उम्दा औसत के साथ 9,837 रन बनाए हैं। उन्होंने 89.97 की स्ट्राइक रेट और 264 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 30 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं। रोहित वनडे क्रिकेट में 35 बार नाबाद भी रहे हैं। उन्होंने अपना पहला वनडे मैच आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2007 में खेला था।