एशिया कप 2023: रविंद्र जडेजा पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बना सकते हैं कई खास रिकॉर्ड्स
भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपने वनडे क्रिकेट करियर में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के करीब हैं। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा फिलहाल पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित एशिया कप 2023 में खेल रहे हैं। भारत टूर्नामेंट में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगा। रिकॉर्ड्स के लिहाज से यह मैच जडेजा के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। आइए जडेजा के वनडे करियर पर एक नजर डालते हैं।
वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने के करीब
जडेजा वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बनने से भी केवल 3 विकेट दूर हैं। जडेजा इस उपलब्धि को हासिल करते ही सबसे अधिक वनडे विकेटों की सूची में नुवान कुलशेखरा और ड्वेन ब्रावो से आगे निकल जाएंगे। इन दोनों ने ही अपना करियर 199 वनडे विकेटों के साथ समाप्त किया था। वनडे में भारत की ओर से केवल अनिल कुंबले (337) और हरभजन सिंह (269) ही 200 से अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर हैं।
एशिया कप (वनडे) में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बनने के करीब
जडेजा एशिया कप के वनडे प्रारूप इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनने के भी मुहाने पर हैं। वह इस समय एशियाई टूर्नामेंट में 22 विकेट लेने वाले पूर्व गेंदबाज इरफान पठान के बराबर हैं। पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर 17 विकेट के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इस मामले में पूर्व तेज गेंदबाज कपिल देव 15 विकेट के साथ चौथे और रविचंद्रन अश्विन 14 विकेट के साथ 5वें नंबर पर हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
एशिया कप के वनडे प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं। श्रीलंकाई दिग्गज ने 24 मुकाबलों में 30 विकेट अपने नाम किए थे। इस सूची में दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने सिर्फ 14 मैचों में ही 29 विकेट झटके थे।
जडेजा पूरे कर सकते हैं 6,000 अंतरराष्ट्रीय रन
जडेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6,000 रन पूरे करने वाले 25वें भारतीय बनने से केवल 165 रन पीछे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 523 विकेट भी दर्ज हैं। जडेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6,000 रन और 500 विकेट की दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व क्रिकेट के 10वें ऑलराउंडर बन सकते हैं। पूर्व कप्तान कपिल 9,031 रन और 687 विकेट के साथ इस सूची में शामिल एकमात्र भारतीय हैं और जडेजा से आगे हैं।
जडेजा के वनडे आंकड़ों पर एक नजर
जडेजा ने अब तक 179 वनडे मैचों में 36.91 की औसत और 4.91 की इकॉनमी रेट से 197 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 बार मैच में 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने 122 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 32.58 की औसत और 84.67 की स्ट्राइक रेट से 2,574 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 13 अर्धशतक भी दर्ज हैं। 34 साल के जडेजा ने साल 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला था।