एशिया कप: पाकिस्तान ने नेपाल को दिया 343 रन का लक्ष्य, बाबर-इफ्तिखार ने जमाए शतक
एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में बुधवार को पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 342 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से बाबर आजम ने सर्वाधिक 151 रन बनाने में कामयाब रहे। नेपाल टीम की ओर से सोमपाल कामी ने 2 विकेट लिए। आइए पाकिस्तान टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और इस दौरान टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई। 21 के स्कोर पर फखर जमान (14) के रूप में टीम पहला झटका लगा। 25 के स्कोर पर इमाम उल हक (5) के रूप में दूसरा झटका लगा। तीसरे विकेट के लिए बाबर और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 86 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद 5वें विकेट के लिए बाबर और इफ्तिखार के बीच शतकीय साझेदारी ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
बाबर ने जमाया वनडे करियर का 19वां शतक
बाबर ने इस मुकाबले में अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए टीम के लिए एक यादगार पारी खेली। उन्होंने 115.27 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 151 गेंदों में 131 रन बनाए। इस पारी में उनके 14 चौके और 4 छक्के भी जमाए। यह उनके वनडे करियर का 19वां शतक रहा। वह इस प्रारूप में अब तक 28 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। बाबर इस प्रारूप में पाकिस्तान के लिए दूसरे सबसे अधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं।
बाबर ने बनाए ये खास रिकॉर्ड
बाबर सबसे कम वनडे पारियों में 19 शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 102वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया। इस मामले में उन्होंने हाशिम अमला (104), विराट कोहली (124), डेविड वार्नर (139) को पीछे छोड़ा। बाबर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छठे सबसे अधिक शतक (31) जमाने वाले सक्रिय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उनसे आगे कोहली (76), जो रूट (46), वार्नर (45), रोहित शर्मा (44), स्टीव स्मिथ (44) और केन विलियमसम (41) उनसे आगे हैं।
बतौर कप्तान बाबर ने खेली एशिया कप की सबसे बड़ी पारी
बाबर एशिया कप में बतौर कप्तान सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड कोहली के नाम दर्ज था। जिन्होंने 2014 के संस्करण में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन बनाए थे। इस सूची में तीसरे नंबर पर भारत के ही पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं। उन्होंने 2000 में बांग्लादेश के खिलाफ 135* रन बनाए थे। बतौर बल्लेबाज एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने का रिकॉर्ड अब भी कोहली (183) के नाम दर्ज है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक वनडे शतक जमाने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज सईद अनवर (20, 244 पारी) के नाम दर्ज है। बाबर 102 पारियों में ही 19 शतक तक पहुंच गए हैं। उनकी बराबरी के लिए वह केवल 1 शतक पीछे हैं।
इफ्तिखार ने खेली अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
निचले क्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार ने शानदार पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। यह इस प्रारूप में उनका पहला ही शतक रहा। उन्होंने 153.52 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में 109* रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 4 छक्के निकले। हाल के दिनों में इफ्तिखार ने टीम के लिए कई बार महत्वपूर्ण पारियां खेलते हुए संकट से बाहर निकाला है।