एशिया कप 2023, पाकिस्तान बनाम भारत: इन खिलाड़ियों के बीच हो सकता है कड़ा मुकाबला
एशिया कप क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 सितंबर को खेलने वाली है। इस मुकाबले में दोनों टीमों के कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद लगाई जा रही है। यह मैच श्रीलंका के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर पर नजर डालते हैं।
रोहित शर्मा बनाम शाहीन अफरीदी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ थोड़ा संघर्ष करते नजर आते हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी को शाहीन अफरीदी के खिलाफ बचकर रहना होगा। वह शुरुआती ओवर में खतरनाक साबित होंगे। दोनों के बीच अब तक 3 मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है और शाहीन ने उन्हें 1 बार पवेलियन की राह दिखाई है। शाहीन के खिलाफ रोहित 22 की औसत और 88 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 22 रन ही बना पाए हैं।
विराट कोहली बनाम हारिस रऊफ
साल 2022 के टी-20 विश्व कप में विराट कोहली ने हारिस रऊफ के सिर के ऊपर से जो छक्का लगाया था, उसे क्रिकेट फैंस आज भी नहीं भूले हैं। दोनों के बीच अब तक 4 पारियों में आमना-सामना हुआ है। इस दौरान कोहली ने उनके खिलाफ 32 गेंदों का सामना किया है और 42 रन बनाए हैं। रऊफ के खिलाफ कोहली की स्ट्राइक रेट 131.25 की रही है। रऊफ एक बार भी कोहली को अपना शिकार नहीं बना पाए हैं।
शुभमन गिल बनाम नसीम शाह
पाकिस्तान और भारत के 2 उभरते सितारे शुभमन गिल और नसीम शाह के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। नसीम पॉवरप्ले में स्विंग होती हुई गेंद और गति से शुभमन को परेशानी में डालने की कोशिश करेंगे। वनडे क्रिकेट के पॉवरप्ले में शुभमन 93.27 की स्ट्राइक रेट और 87.83 की औसत से 565 गेंद का सामना करते हुए 527 रन बना चुके हैं। दोनों के बीच अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार भी आमना-सामना नहीं हुआ है।
कुलदीप यादव बनाम बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और कुलदीप यादव के बीच जब भी आमना-सामना हुआ है, कुलदीप ने उन्हें परेशानी में डाला है। कुलदीप की घूमती हुई गेंदों से दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज काफी खौफ खाते हैं। दोनों के बीच 3 पारियों में आमना-सामना हुआ है और कुलदीप ने 2 बार उन्हें आउट किया है। बाबर उनके खिलाफ सिर्फ 9 की औसत से 18 रन बना पाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 3.17 की रही है।
मोहम्मद सिराज बनाम इमाम उल हक
इस समय वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वनडे में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ सिराज ने 23.21 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट लिए हैं। ऐसे में वह इमाम के खिलाफ परेशानी खड़ी कर सकते हैं। इमाम ने इस साल 9 मैच में 40.11 की औसत से 361 रन बनाए हैं। उन्होंने 9 पारियों में 4 अर्धशतक लगाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे में अब तक 132 मैच खेले गए हैं। 55 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत मिली है और 73 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 4 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।