एशिया कप 2023, पाकिस्तान बनाम भारत: आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े आंकड़े
एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण के तीसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होना है। यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टडियम में 10 सितंबर (रविवार) को होगा। अब तक पाकिस्तान की गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में शानदार रही है और टीम अगले मैच में एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसा है पिच का मिजाज?
प्रेमदासा स्टेडियम की पिच औमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है। इसके साथ ही यहां बल्लेबाजी के लिए भी खिलाड़ियों को अच्छी सतह मिलती है। पॉवरप्ले के दौरान बल्लेबाज तेजी से रन बना सकते हैं। तेज गेंदबाजों को इस मैदान पर काफी संघर्ष करना पड़ता है। यहां ना तो ज्यादा उछाल मिलती है और ना ही गेंद ज्यादा स्विंग होती है। पुरुष क्रिकेट में यहां पहली पारी का औसत स्कोर सिर्फ 225 रन रहा है।
क्या मैच पर पड़ेगा बारिश का खलल?
इन दोनों टीमों के बीच पिछले हफ्ते पल्लेकेले में हुआ ग्रुप चरण का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस बीच ऐसी संभावना जताई जा रही है कि एक बार फिर प्रशंसको को निराशा हाथ लग सकती है। एक्यूवेदर के अनुसार, कोलंबो में रविवार सुबह बारिश की 70% संभावना जताई गई है। दिन चढ़ने के साथ तापमान में गिरावट जारी रहेगी। मैच के दौरान बारिश के तेज होने की संभावना है।
प्रेमदासा स्टेडियम के वनडे आंकड़े
प्रेमदासा स्टेडियम में अब तक 139 वनडे मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 76 मुकाबले जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 55 मैच में जीत मिली है। इनके अलावा 8 मैच बेनतीजा रहे हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम ने (375) बनाया है। इस मैदान पर सबसे छोटा स्कोर नीदरलैंड टीम का है। डच टीम 2002 में श्रीलंका के खिलाफ महज 86 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर
आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय टीम ने 46 मुकाबले खेले हैं। 23 में उन्हें जीत मिली है और 19 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने इस मैदान पर 24 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 14 में टीम को जीत मिली है और 4 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। यहां पाकिस्तानी टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 321 रन रहा है। सबसे कम स्कोर की बात करें तो वह 122 रन है।
भारत-पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल
इस स्टेडियम में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (1,096) ने बनाए हैं। विराट कोहली ने यहां 8 मैच मैच में 103.80 की उम्दा औसत के साथ 519 रन बनाए हैं। पाकिस्तान से सबसे ज्यादा रन यूनुस खान (473) ने बनाए हैं। बाबर आजम ने यहां 1 मैच खेला है और 60 रन बनाए हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में कुलदीप यादव ने यहां कुल 5 विकेट झटके हैं। शादाब खान ने 1 मैच में 3 विकेट लिए हुए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत-पाकिस्तान के बीच वनडे में 133 बार भिड़ंत हो चुकी है। भारत ने इनमें से 55 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने 73 मैच जीतते हुए अपना पलड़ा भारी रखा है। दोनों के बीच 5 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।