Page Loader
एशिया कप 2023: पाकिस्तान और नेपाल क्रिकेट टीम पहुंची श्रीलंका, भारत से होगा मुकाबला
पाकिस्तान टीम पहुंची श्रीलंका (तस्वीर: X/@OfficialSLC)

एशिया कप 2023: पाकिस्तान और नेपाल क्रिकेट टीम पहुंची श्रीलंका, भारत से होगा मुकाबला

Aug 31, 2023
05:22 pm

क्या है खबर?

एशिया कप क्रिकेट के तीसरे और 5वें मुकाबले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम श्रीलंका पहुंच चुकी हैं। दोनों ही टीमों की भिड़ंत भारतीय क्रिकेट टीम से होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को और भारत-नेपाल के बीच 4 सितंबर को मुकाबला होगा। दोनों ही मुकाबले पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। हालांकि, श्रीलंका में हो रही बारिश इन मुकाबलों में खलल डाल सकती है।

प्रदर्शन

भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए 132 वनडे

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच 132 वनडे खेले गए हैं। इसमें भारत ने जहां 55 तो पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं। इसके अलावा 4 मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूट्रल वेन्यू (दोनों देशों के घरेलू मैदान के अलावा) पर अब तक 75 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से भारतीय टीम ने जहां 33 मैच जीते हैं, वहीं पाकिस्तान ने 40 में विजय प्राप्त की। इसके अलावा 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

जानकारी

पहली बार होगा भारत-नेपाल का मुकाबला

नेपाल क्रिकेट टीम पहली बार एशिया कप खेल रही है। सोमवार को होने वाले मुकाबले में उनका पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम से सामना होगा। दोनों टीमों के बीच किसी भी प्रारूप में अब तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है।

ट्विटर पोस्ट

पाकिस्तान टीम पहुंची श्रीलंका

ट्विटर पोस्ट

नेपाल टीम पहुंची श्रीलंका