Page Loader
एशिया कप 2023: मोहम्मद शमी पाकिस्तान के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा, जानिए क्यों  
मोहम्मद शमी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं (तस्वीर: X/@ICC)

एशिया कप 2023: मोहम्मद शमी पाकिस्तान के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा, जानिए क्यों  

Sep 01, 2023
06:33 pm

क्या है खबर?

एशिया कप क्रिकेट में 2 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में दोनों टीमों की गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है। पाकिस्तान के पास अगर शाहीन अफरीदी हैं तो भारत के पास मोहम्मद शमी हैं, जिनसे पाकिस्तान को थोड़ा बचकर रहना होगा। वह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

खतरा

क्यों पाकिस्तान के लिए खतरा बन सकते हैं शमी?

शमी इस समय सक्रिय भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट (162) लेने वाले खिलाड़ी हैं। वह अपनी स्विंग होती हुई गेंदों से पॉवरप्ले में कारगर साबित तो होते ही हैं। इसके साथ ही बीच के ओवरों और आखिरी ओवरों में भी वह विकेट लेने में माहिर हैं। शमी अपनी यॉर्कर गेंद से भी बल्लेबाजों को परेशानी में डालते आए हैं। ऐसे में पाकिस्तान के बल्लेबाज इस खिलाड़ी के खिलाफ रन बनाने के लिए जोरदार अभ्यास करते होंगे।

प्रदर्शन 

पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है शमी का प्रदर्शन?

शमी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला मुकाबला साल 2013 में खेला था। उन्हें इस टीम के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने 21.40 की शानदार औसत के साथ 5 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/35 का रहा है। साल 2015 के वनडे विश्व कप में उन्होंने ये आंकड़े दर्ज किए थे। इस मैच में पाकिस्तान को हार मिली थी। पाकिस्तान के खिलाफ शमी ने 3.82 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है।

एशिया

एशिया महाद्वीप में शमी का कैसा रहा है प्रदर्शन?

पाकिस्तान के खिलाफ भारत यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलने वाली है। श्रीलंका की सरमजीं पर शमी ने अब तक एक भी वनडे मैच नहीं खेल पाए हैं। एशिया महाद्वीप पर इस खिलाड़ी ने 39 मैच खेले हैं और 30.39 की औसत से 64 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 5.96 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/36 का रहा है और उन्होंने 4 बार 4 विकेट हॉल झटके हैं।

करियर

कैसा रहा है शमी का वनडे करियर?

शमी ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ साल 2013 में खेला था। उन्होंने अब तक 90 वनडे मैच खेले हैं और 25.98 की औसत और 5.60 की इकॉनमी रेट से 162 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/69 का रहा है। उन्होंने अपने वनडे करियर में 9 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। साल 2018 में एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा शमी नहीं थे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

शमी ने वनडे फॉर्मेट का एशिया कप सिर्फ एक बार साल 2014 में खेला है। उन्होंने 4 मैच में 25.55 की शानदार औसत के साथ 9 विकेट झटके थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/50 का रहा था और उन्होंने 6.16 की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी।