एशिया कप 2023: मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान की ओर से वनडे में जड़ा सबसे तेज अर्धशतक
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के पांचवें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मोहम्मद नबी ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ महज 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। यह अफगान टीम की ओर से 50 ओवर प्रारूप में सबसे तेज अर्धशतक बन गया है।
वह अपनी जोरदार पारी के बावजूद अफगानिस्तान को जीत नहीं दिला सके और उनकी टीम सुपर-4 में जगह बनाने से चूक गई।
आइए नबी की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
नबी ने खेली अविश्वसनीय पारी
अफगानिस्तान को सुपर-4 में पहुंचने के लिए 37.1 ओवर के अंदर 292 रन का लक्ष्य हासिल करना है। इसके जवाब में जब अफगानिस्तान ने 121 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया था, तब नबी क्रीज पर आए।
नबी ने परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की।
उन्होंने 32 गेंदों में 65 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
वह 201 रन के टीम स्कोर पर आउट हुए।
उपलब्धि
नबी बने सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले अफगानी
नबी ने मुजीेब का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने इसी साल पाकिस्तान के विरुद्ध 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था।
अफगानिस्तान की ओर से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ (27 गेंद, 2021) लगाया है।
अगर विश्व क्रिकेट की बात करें तो सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स के नाम दर्ज है। पूर्व दिग्गज ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था।
स्ट्राइक रेट
एशिया कप इतिहास में दूसरी सबसे तेज स्ट्राइक रेट वाली पारी
नबी ने आज 203.12 की स्ट्राइक रेट से अपनी अर्धशतकीय पारी खेली। यह वनडे प्रारूप में खेले गए एशिया कप के इतिहास में अब तक दूसरी सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाली पारी (कम से कम 30 गेंद वाली पारियों में) बन गई है।
बता दें कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाली पारी शाहिद अफरीदी ने खेली है। उन्होंने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 60 गेंदों में 206.66 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए थे।
लेखा-जोखा
अफगानिस्तान की टीम 2 रन से हारी
श्रीलंका की ओर से पथुम निसानका (41) और कुसल मेंडिस (92) ने शीर्षक्रम में अच्छी पारी खेली। निचलेक्रम में डुनिथ वेलालेज ने 39 गेंदों में 33 रन बनाए और श्रीलंका ने 291/8 का स्कोर बनाया।
अफगानिस्तान को सुपर-4 में पहुंचने के लिए 37.1 ओवर के अंदर 292 रन का लक्ष्य हासिल करना था।
जवाब में अफगानिस्तान से नबी (65) और हशमतुल्लाह शाहिदी (59) ने उम्दा पारी खेली, लेकिन टीम 37.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 289 रन ही बना सकी।