
एशिया कप 2023: जानिए सुपर-4 में भारत के मैचों का शेड्यूल, 3 टीमों से होगा सामना
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले के साथ ही सुपर-4 की तस्वीर साफ हो गई।
6 सितंबर से शुरू हो रहे सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भिड़ंत बांग्लादेश क्रिकेट टीम से है।
सुपर-4 में 4 टीमों के बीच कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम का सामना 3 टीमों से होगा।
इसके बाद शीर्ष-2 टीमें खिताबी मुकाबला खेलेंगी।
शेड्यूल
पहले मैच में पाकिस्तान से होगा सामना
सुपर-4 में अपने पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की टक्कर पाकिस्तान से होगी। यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 10 सितंबर को खेला जाएगा।
अपने दूसरे मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम श्रीलंका से मुकाबला करेगी। यह मैच भी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 12 सितंबर को खेला जाएगा।
अपने तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी। यह मैच भी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 15 सितंबर को खेला जाएगा।
प्रदर्शन
ग्रुप स्टेज में भारत का प्रदर्शन
ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम का सफर औसत रहा। भारत ने नेपाल को जहां 10 विकेट से हराया तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला बेनतीजा रहा।
भारत की ओर से हार्दिक पांड्या (87), रोहित शर्मा (कुल रन- 85), ईशान किशन (82) और शुभमन गिल (77) शानदार फॉर्म में हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय शीर्ष क्रम को रन बनाने होंगे। पहले मैच में रोहित ने 11, गिल 10, विराट कोहली 4 और श्रेयस अय्यर ने 14 रन बनाए थे।