Page Loader
एशिया कप 2023: केएल राहुल ने वनडे में पूरे किए अपने 2,000 रन, जानिए उनके आंकड़े 
राहुल ने वनडे में पूरे किए अपने 2,000 रन (तस्वीर: एक्स/@ICC)

एशिया कप 2023: केएल राहुल ने वनडे में पूरे किए अपने 2,000 रन, जानिए उनके आंकड़े 

Sep 10, 2023
04:48 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण के तीसरे मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने वनडे करियर के 2,000 रन पूरे किए हैं। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच के दौरान यह आंकड़ा छूआ है। इस मैच से पहले उन्हें 2,000 रन पूरे करने के लिए 14 रन की दरकार थी, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल किया। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

वनडे करियर 

राहुल ने 53 पारियों में पूरे किए अपने 2,000 रन 

राहुल ने 56 वनडे की 53 पारियों में 45 से अधिक की औसत के साथ 2,000 रन पूरे किए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 85 से ऊपर का रहा है। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली की बराबरी की है, जिन्होंने भी अपने वनडे करियर में ये आंकड़ा छूने के लिए 53 पारियों का सहारा लिया था। राहुल वनडे में 2,000 रन पूरे करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज भारतीय बने हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

राहुल से तेज वनडे क्रिकेट में 2,000 रन पूरे करने वाले भारतीय शिखर धवन (48 पारी), नवजोत सिंह सिद्धू (52 पारी) और सौरव गांगुली (52 पारी) हैं।

राहुल 

चोट के बाद वापसी कर रहे हैं राहुल 

राहुल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद से ही वह वापसी के लिए संघर्षरत थे। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले के लिए श्रेयस अय्यर की जगह टीम में मौका मिला है। वह गुप चरण के लिए उपलब्ध नहीं थे। बता दें कि उन्होंने अपना पिछला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ इसी साल मार्च में खेला था।

लिस्ट-A 

राहुल ने लिस्ट-A करियर में पूरे किए अपने 4,000 रन 

राहुल ने 2010 में विजय हजारे ट्रॉफी के जरिए अपनी राज्य टीम कर्नाटक के लिए लिस्ट-A डेब्यू किया था। उन्होंने 107वें मैच के दौरान लगभग 44 की औसत और 80 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ अपने 4,000 रन पूरे किए हैं। इस बीच वह 9 शतक और 26 अर्धशतक लगा चुके हैं। 131 रन इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।