भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए आखिरी 5 वनडे में कैसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन?
एशिया कप क्रिकेट का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलने वाली है। दोनों टीमें वनडे क्रिकेट में 4 साल बाद आमने-सामने होंगे। आखिरी बार दोनों के बीच साल 2019 के विश्व कप में वनडे मैच खेला गया था। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। आइए भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी 5 मैचों के परिणाम पर नजर डालते हैं।
आखिरी 5 मैच में भारत को मिली है 4 में जीत
भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच आखिरी 5 मुकाबलों की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी रहा है। पाकिस्तान की टीम सिर्फ 1 मैच जीत पाई है और भारतीय टीम 4 बार मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही है। भारतीय टीम को जिस एकमात्र मुकाबले में हार मिली है, वह साल 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल था। इस मैच में पाकिस्तान को 180 रन से जीत मिली थी और वह चैंपियन भी बने थे।
आखिरी वनडे में भारत को मिली ऐसे जीत
16 जून, 2019 को इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे खेले गया था। सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सिर्फ 5 विकेट खोकर 336 रन बना दिए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन बना पाई थी। बारिश के कारण भारत को डकवर्थ लुईस नियम से 89 रन से जीत मिली थी।
एशिया कप 2018 के 2 मुकाबलों में भारत ने दी थी पाकिस्तान को मात
इस बार का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। आखिरी बार साल 2018 में इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉर्मेट में किया गया था। उस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मुकाबलों में भिड़ंत हुई थी। दोनों मैच भारत ने अपने नाम किए थे। पहले मुकाबले में टीम को 8 विकेट से जीत मिली थी और दूसरे मैच में उन्होंने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत उस एशिया कप में चैंपियन बना था।
साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों ने खेले थे 2 मैच
साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी। 1 मैच पाकिस्तान ने जीता था और 1 मैच में भारत को जीत मिली थी। पहले मैच को भारतीय टीम ने 124 रन से अपने नाम किया था। दूसरे मैच में टीम को हार मिली थी। बता दें कि राजनीतिक तनाव के कारण दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। ऐसे में दोनों टीमें बड़े टूर्नामेंट में आमने-सामने होते हैं।
पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक भारत और पाकिस्तान की टीमें कभी आपस में नहीं खेली हैं। पाकिस्तान ने इस मैदान पर 5 वनडे खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 में जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। यह स्टेडियम भारतीय टीम को रास आता है। भारत ने यहां पर 3 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है।
न्यूजबाइट्स प्लस
2018 एशिया कप के बाद विराट कोहली ने वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, उन्होंने 64 मैचों में 54.71 की औसत से 3,119 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव के नाम है। उन्होंने 55 वनडे में 83 विकेट झटके हैं।