एशिया कप 2023: भारत ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इस समय खेले जा रहे एशिया कप के पांचवें मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। पल्लेकेले स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत के पहले मैच का बारिश के चलते परिणाम नहीं निकल सका है। ऐसे में भारत को सुपर-4 में प्रवेश करने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
नेपाल की प्लेइंग इलेवन: कुशल भुरतेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी और ललित राजबंशी। भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
पल्लेकेले स्टेडियम के प्रमुख आंकड़े
पल्लेकेल स्टेडियम पर पहला वनडे मुकाबला 8 मार्च, 2011 को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 35 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। यहां 14 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 19 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां 2 मैच बेनतीजा रहे। यहां सर्वोच्च स्कोर दक्षिण अफ्रीका (363/7, खिलाफ श्रीलंका, 2018) के नाम दर्ज है और न्यूनतम स्कोर जिम्बाब्वे (70, खिलाफ श्रीलंका, 2022) ने बनाया था।
पहली बार आमने-सामने होंगे भारत और नेपाल
भारत और नेपाल ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ वनडे मैच नहीं खेला है। दोनों इस प्रारूप में पहली बार आमने-सामने होंगी। अन्य किसी भी प्रारूप में भी दोनों के बीच अब तक कोई मुकाबला नहीं खेला गया है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
ईशान किशन ने पिछले मैच में 82 रन की पारी खेली थी। वह अगले मैच में भी लय बरकरार रखना चाहेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ निराश करने वाले विराट कोहली फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। वह श्रीलंकाई सरजमीं पर वनडे में 4 शतक लगा चुके हैं। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पिछले 10 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। संदीप लामिछाने ने पिछले 10 मैचों में 14 विकेट झटके हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर में 1,447 रन बनाए हुए हैं। वह अपने 1,500 रन पूरे कर सकते हैं। नेपाल से रोहित कुमार पौडेल ने 53 वनडे मैचों में 31.25 की औसत के साथ 1,469 रन बनाए हुए हैं। वह 1500 रन का आंकड़ा छूने वाले नेपाल के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। कुशल भुरतेल ने 994 रन बनाए हैं। वह 1,000 रन वाले सिर्फ तीसरे नेपाली बल्लेबाज बन जाएंगे।