एशिया कप 2023, भारत बनाम नेपाल: इन खिलाड़ियों के बीच हो सकता है कड़ा मुकाबला
क्या है खबर?
इस समय खेले जा रहे एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम के पहले मैच का परिणाम नहीं निकल सका। दरअसल, बीते शनिवार (2 सितंबर) को पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।
अब भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले में 4 सितंबर को नेपाल क्रिकेट टीम से भिड़ेगी। इस मैच में नेपाल के खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करेंगे।
इस बीच मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर पर नजर डालते हैं।
विराट कोहली
विराट कोहली बनाम करन केसी
विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सिर्फ 4 रन बना सके थे और नेपाल के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होंगे।
नेपाल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज करन केसी हाल ही में शानदार फॉर्म में रहे हैं। वह कोहली को चौंकाने का प्रयास करेंगे।
19 वनडे मैचों में 31 विकेट के साथ करन इस साल दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
दूसरी तरफ कोहली के नाम श्रीलंका में 4 वनडे शतक हैं।
हार्दिक
हार्दिक पांड्या बनाम संदीप लामिछाने
पाकिस्तान के खिलाफ 87 रन बनाने वाले हार्दिक पांड्या अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। उन्हें लेग-स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। ऐसे में वह संदीप लामिछाने के खिलाफ जमकर रन बनाने के प्रयास करेंगे।
बता दें कि हार्दिक का वनडे में लेग स्पिनरों के खिलाफ स्ट्राइक रेट 129.20 है।
दूसरी तरफ लामिछाने नेपाल की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 50 वनडे मैचों में 112 विकेट लिए हुए हैं।
आसिफ
आसिफ शेख बनाम जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह लम्बे समय के बाद वनडे क्रिकेट में गेंदबाजी करने के लिए उत्साहित होंगे।
उन्होंने आयरलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की थी। वह नई गेंद से नेपाल के सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
बुमराह ने वनडे में पावरप्ले में 34 विकेट लिए हैं और इस चरण में उनकी इकोनॉमी 4.04 रही है। दूसरी तरफ शेख ने 42 वनडे में 1,192 रन बनाए हैं।
मल्ला
कुशल मल्ला बनाम कुलदीप यादव
मध्यक्रम के बल्लेबाज कुशल मल्ला पर बल्लेबाजी क्रम काफी हद तक निर्भर करेगा। हालांकि, उन्हें कुलदीप यादव जैसे विश्व स्तरीय चाइनामैन से निपटना होगा।
बता दें कि मल्ला पुरुष प्रीमियर कप 2023 में नेपाल के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने 155.55 की दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 238 रन बनाए थे।
दूसरी तरफ कुलदीप ने इस साल 11 वनडे पारियों में 22 विकेट झटके हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
नेपाल क्रिकेट टीम इतिहास में पहली बार एशिया कप में हिस्सा ले रही है। इसके साथ-साथ यह पहला मौका होगा, जब नेपाल की टीम भारत के खिलाफ कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलेगी।
पोल