एशिया कप 2023, भारत बनाम नेपाल: पल्लेकेले स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के 5वें मैच में सोमवार को भारत और नेपाल की टीमें एक-दूसरे से टकराती हुई नजर आएंगी।
टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी पाकिस्तान के खिलाफ बिखरती हुई नजर आई थी।
नेपाल को पहले मैच में पाकिस्तान ने बड़े अंतर से हराया था। यह मुकाबला पल्लेकेले के पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
पल्लेकेले स्टेडियम के वनडे आंकड़े
पल्लेकेल स्टेडियम पर पहला वनडे मुकाबला 8 मार्च, 2011 को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।
इस मैदान पर 35 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। यहां 14 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 19 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां 2 मैच बेनतीजा रहे।
यहां सर्वोच्च स्कोर दक्षिण अफ्रीका (363/7, खिलाफ श्रीलंका, 2018) के नाम दर्ज है और न्यूनतम स्कोर जिम्बाब्वे (70, खिलाफ श्रीलंका, 2022) ने बनाया था।
रिपोर्ट
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
पल्लेकेले स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है, जिससे बल्लेबाजों को यहां रन बनाने के पर्याप्त अवसर मिलते हैं।
जैसे-जैसे विकेट धीमा होता जाता है गेंदबाज हावी होते जाते हैं। शुरुआत में बल्लेबाजों को धैर्य दिखाना होगा। शुरुआती ओवरों में यहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है।
कई बार यहां पिच में असमान उछाल से देखने को मिलता है। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए पिछले मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था।
जानकारी
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत-नेपाल मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। सोमवार की सुबह बारिश की लगभग 60% संभावना है। टॉस के समय 22% बारिश की संभावना है जो शाम 6 बजे 66% तक बढ़ जाएगी।
रिपोर्ट
दोनों टीमों की संभावित एकादश
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
नेपाल: कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलसन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने और ललित राजबंशी।
भारत और नेपाल के बीच कभी भी वनडे मैच नहीं खेला गया है दोनों पहली बार इस प्रारूप में आमने-सामने होंगे।
रिपोर्ट
किन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन?
श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज के तिलकरत्ने दिलशान के नाम इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
उन्होंने 15 मैच में 78.25 की औसत और 90.02 की स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाए हैं। वह मैदान पर 450 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
श्रीलंका के ही दिनेश चांदीमल यहां दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 20 मैचों में 25.41 की औसत और 71.16 की स्ट्राइक रेट से 432 रन बनाए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने यहां सबसे अधिक विकेट लिए हैं। मलिंगा ने यहां 16 मैचों में 27.29 की औसत और 5.45 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट झटके हैं। वह यहां 20 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।
पोल