Page Loader
एशिया कप 2023: 21 अगस्त को होगी चयन समिति की बैठक, रोहित शर्मा भी लेंगे हिस्सा
21 अगस्त को नई दिल्ली में होगी बैठक (तस्वीर: ट्विटर/@ImRo45)

एशिया कप 2023: 21 अगस्त को होगी चयन समिति की बैठक, रोहित शर्मा भी लेंगे हिस्सा

Aug 18, 2023
09:11 pm

क्या है खबर?

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की पुरुष चयन समिति की 21 अगस्त को नई दिल्ली में बैठक होगी। इसमें 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश ने पहले ही अपनी टीमों की घोषणा कर दी है, लेकिन खिलाड़ियों की चोट के चलते भारतीय टीम के ऐलान में देरी हो रही है।

चिंता

जसप्रीत बुमराह ने की शानदार वापसी

भारतीय टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की फिटनेस को लेकर चिंतित है। बुमराह ने आयलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में शानदार गेंदबाजी की और पहले ओवर में 2 विकेट चटकाकर अपनी फिटनेस साबित कर दी। दूसरी ओर केएल और अय्यर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अभ्यास मैच खेल रहे हैं। यह देखना बाकी है कि क्या चयन समिति राहुल और अय्यर के बैकअप के रूप में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकती है।

प्रदर्शन

तिलक को भी मिल सकता है मौका

तिलक वर्मा को भी नंबर-4 पर मौका देने की भी चर्चा चल रही है। भारत को इस बात पर भी फैसला करना होगा कि क्या वे विश्व कप के लिए एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ जाएंगे या अपने 15 खिलाड़ियों में से एक अतिरिक्त बल्लेबाज चुनेंगे। युजवेंद्र चहल को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिलने के आसार लग रहे हैं। रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर्स को टीम में प्राथमिकता दी जा सकती है।