भारतीय तिकड़ी के आगे ढेर हुआ था पाकिस्तान, जानिए वनडे क्रिकेट में पिछड़ी भिड़ंत का हाल
भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2 सितंबर को एशिया कप में भिड़ने वाले हैं। इस बार का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है। इन दोनों टीम के बीच आखिरी बार वनडे मुकाबला साल 2019 के विश्व कप में खेला गया था। पिछले 4 सालों में दोनों टीमों के बीच एक भी वनडे नहीं खेला गया है। ऐसे में आइए दोनों टीमों की आखिरी भिड़ंत का हाल जान लेते हैं।
भारत ने डकवर्थ लुईस नियम से जीता था मुकाबला
16 जून, 2019 को इंग्लैंड के मैनचेस्टर में यह मुकाबला खेला गया था। उस समय पाकिस्तान के कप्तान रहे सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सिर्फ 5 विकेट खोकर 336 रन बना दिए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन बना पाई थी। बारिश के कारण भारत को डकवर्थ लुईस नियम से 89 रन से जीत मिली थी।
राहुल, रोहित और विराट की तिकड़ी ने की थी शानदार बल्लेबाजी
पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मुकाबले में भारतीय तिकड़ी ने कमाल कर दिया था। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 78 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 57 रन बनाए थे। रोहित शर्मा तो 2019 के विश्व कप में कमाल के फॉर्म में थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 113 गेंद में 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 140 रन बना दिए थे। विराट कोहली के बल्ले से 65 गेंद में 77 रन निकले थे।
पाकिस्तान की गेंदबाजी नहीं थी कुछ खास
मोहम्मद आमिर को छोड़कर पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया था। आमिर ने 10 ओवर में 1 मेडन के साथ 47 रन दिए थे और 3 विकेट झटके थे। हसन अली ने 9 ओवर में 84 रन खर्च किए थे। वहाब रियाज ने 10 ओवर 71 रन दिए थे। शादाब खान के 9 ओवर में 61 रन पड़े और उन्हें 1 भी विकेट नहीं मिला था। इमाद वसीम ने 10 ओवर में 49 रन दिए थे।
पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी 5 मुकाबलों में से 4 जीता भारत
पाकिस्तान और भारत के बीच आखिरी 5 वनडे मुकाबलों में 4 मैच भारत ने जीते हैं। साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच 2 बार भिड़ंत हुई थी। 1 मैच पाकिस्तान ने जीता था और 1 मैच में भारत को जीत मिली थी। साल 2018 के एशिया कप में भी दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। इस बार दोनों मैच भारत ने अपने नाम किए थे।