Page Loader
एशिया कप 2023: भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका में वनडे मैचों में कैसा रहा है प्रदर्शन? 
भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंक में 35 वनडे मैच जीते हैं (तस्वीर: X/@BCCI)

एशिया कप 2023: भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका में वनडे मैचों में कैसा रहा है प्रदर्शन? 

Aug 24, 2023
08:24 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक है। एशिया कप इस बार वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होगा। इसके तहत 4 मैच पाकिस्तान में और 9 मैच श्रीलंका में होंगे। भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका की धरती पर ही खेलेगी। यहां यह जानना आवश्यक है कि श्रीलंका में खेले गए वनडे मैचों में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है? आइए आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

श्रीलंका में सबसे अधिक वनडे जीत भारत के नाम 

भारत ने श्रीलंका में खेले गए अपने 89 वनडे मैचों में से 45 जीते हैं। 35 मैचों में भारत को हार का सामना भी करना पड़ा, वहीं 9 मुकाबले बेनतीजा रहे। किसी भी अन्य मेहमान टीम के नाम श्रीलंका में 35 वनडे जीत भी नहीं हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस मामले में 33 जीत के साथ भारत से पीछे है। श्रीलंका में भारत की जीत का प्रतिशत 56.25 है जो सभी दौरा करने वाली टीमों में सबसे अधिक है।

रिपोर्ट

मेजबान टीम के खिलाफ भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है? 

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने घरेलू परिस्थितियों में कई मजबूत टीमों को परेशान किया है। हालांकि, भारत ने भी इस चुनौती को दृढ़ता से स्वीकार किया है। भारत ने श्रीलंका में उसके खिलाफ 64 वनडे मैचों में से 30 जीते हैं और 28 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। किसी अन्य टीम ने श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में 30 मैच भी नहीं जीते हैं। भारत ने श्रीलंका में अपने पिछले 13 वनडे मैचों में से 11 जीते हैं।

रिपोर्ट

श्रीलंका में विराट कोहली और रोहित शर्मा के आंकड़े 

स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका में खेले 23 वनडे मैचों में 47.31 की औसत और 85.94 की स्ट्राइक रेट से 899 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 131 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 4 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका की सरजमीं पर खेले 26 वनडे मैचों में 25.34 की औसत के साथ 583 रन बनाए हैं।

रिपोर्ट

जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका में लिए हैं 22 विकेट 

भारतीय स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह श्रीलंका में वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 11 मैचों में 4.71 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 22 विकेट लिए हैं। वनडे क्रिकेट में अधिकतम इतने ही विकेट उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में लिए हैं। रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका में 9 वनडे में 7 विकेट लिए हैं। अक्षर पटेल ने इसी देश में 4 वनडे मैचों में 6 विकेट लिए हैं।