एशिया कप 2023: इस साल वनडे में कुछ खास नहीं कर पाए हैं हार्दिक, जानिए आंकड़े
एशिया कप क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। यह मैच कैंडी के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम जीत के साथ एशिया कप का आगाज करना चाहेगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि, हार्दिक साल 2023 में वनडे क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
साल 2023 में कैसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन?
हार्दिक ने इस साल 11 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 34.10 की औसत के साथ सिर्फ 10 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/44 विकेट का रहा है। उन्होंने इस साल 5.91 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 11 मैच की 10 पारियों में महज 31.11 की औसत से सिर्फ 280 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 रन रहा है।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कैसा रहा है हार्दिक का प्रदर्शन?
पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक वनडे में जब-जब खेले हैं, उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 4 मैच खेले हैं और इसकी 3 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 61.00 की शानदार औसत से 122 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने 4 मैच में 32.80 की औसत से 5 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/30 विकेट का रहा है।
श्रीलंका की सरजमीं पर बेहद खराब रहा है हार्दिक का प्रदर्शन
श्रीलंका की सरजमीं पर हार्दिक का प्रदर्शन अब तक बेहद खराब रहा है। उन्होंनें 7 मैच खेले हैं और 41.33 की खराब औसत के साथ सिर्फ 6 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/50 विकेट का रहा है। उन्होंने 6.00 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। बल्लेबाजी में तो इस खिलाड़ी का और भी खराब प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 9.50 की खराब औसत से सिर्फ 38 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 19 रन रहा है।
कैसा रहा है हार्दिक का वनडे करियर?
हार्दिक ने भारत के लिए पहला वनडे मुकाबला साल 2016 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 77 वनडे मुकाबले खेले हैं और इसकी 58 पारियों में 33.32 की औसत से 1,666 रन बनाए हैं। 92 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने वनडे में 10 अर्धशक लगाए हैं। गेंदबाजी में हार्दिक ने 77 मैच में 38.06 की औसत से 73 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/24 का रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हार्दिक ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ (546) बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन रहा है। हार्दिक ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (15) न्यूजीलैंड के खिलाफ लिए हैं।