
क्रिकेट एशिया कप के वो रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़ना है बेहद मुश्किल
क्या है खबर?
एशिया कप क्रिकेट का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है। टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग लेने वाली हैं। विश्व कप को देखते हुए इस बार का टूर्नामेंट वनडे प्रारूप में खेला जाएगा।
टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान में और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।
पहली बार एशिया कप का आयोजन साल 1984 में हुआ था। इसके बाद इस टूर्नामेंट में कई ऐसे रिकॉर्ड बने, जिनको तोड़ना थोड़ा मुश्किल है।
आइए वैसे ही रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
#1
सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा (वनडे)
एशिया कप के वनडे प्रारूप में लसिथ मलिंगा ने सबसे ज्यादा 3 बार 5 विकेट हॉल लिए है।
उनके तीनों 5 विकेट हॉल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ आए हैं।
क्रिकेट से संन्यास ले चुके अजंता मेंडिस एशिया कप में 2 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले मलिंगा के बाद एकमात्र गेंदबाज हैं।
किसी भी सक्रिय गेंदबाज ने एशिया कप के वनडे प्रारूप में 5 विकेट हॉल नहीं लिया है। ऐसे में मलिंगा का ये रिकॉर्ड तोड़ना थोड़ा मुश्किल है।
#2
एशिया कप का सर्वश्रेष्ठ स्कोर (वनडे)
एशिया कप के इतिहास में केवल एक बार किसी बल्लेबाज ने 150 से अधिक का स्कोर बनाया है।
साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले से ये पारी निकली थी।
330 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली तीसरे नंबर पर आए और जबरदस्त पारी खेली थी।
उन्होंने 148 गेंद में 183 रन बनाए थे, जिससे भारत को 6 विकेट से जीत मिली। कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने में बल्लेबाजों के पसीने छूट जाएंगे।
#3
एशिया कप का सबसे तेज शतक (वनडे)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम एशिया कप के वनडे प्रारूप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है।
उन्होंने साल 2010 के संस्करण में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सिर्फ 53 गेंदों पर शतक लगा दिया था। उन्होंने उस मैच में 60 गेंदों में 124 रन बनाए थे।
एशिया कप में दूसरा सबसे तेज शतक श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या (55 गेंद बनाम बांग्लादेश, 2008) के नाम है।
#4
एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी (वनडे)
साल 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद और मोहम्मद हफीज ने भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए 224 रन जोड़ दिए थे।
हालांकि, इसके बावजूद इस मैच में टीम को हार मिली थी। यह एशिया कप के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। दोनों बल्लेबाजों ने उस मैच में शतक बनाए थे।
कोहली एशिया कप में 2 दोहरी शतकीय साझेदारियों में शामिल होने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
#5
टी-20 एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
एशिया कप के टी-20 प्रारूप में अब तक केवल 1 बार 5 विकेट हॉल लिया गया है।
पिछले साल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने यह उपलब्धि हासिल की थी। उनके 5 में से 4 विकेट पावरप्ले के अंदर आए थे।
उन्होंने 4 ओवरों में 5/4 के आंकड़े दर्ज किए थे। किसी भी गेंदबाज के लिए यह रिकॉर्ड तोड़ना बेहद कठिन होगा।
इसी मुकाबले में कोहली ने अपने टी-20 करियर का पहला शतक लगाया था।