एशिया कप 2023: श्रीलंका बनाम भारत मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
एशिया कप क्रिकेट के सुपर-4 राउंड के में मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका की टीमें आमने सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में पहली बार आमना-सामना होगा। इस मुकाबले में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। श्रीलंका ने सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 21 रन से हराया था। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इस टीम के साथ उतर सकता है भारत
एशिया कप में भारतीय टीम के ज्यादा मुकाबले बारिश के कारण प्रभावित रहे। ऐसे में टीम चाहेगी कि यह मुकाबला सही समय पर हो। भारत-पाकिस्तान मैच से पहले श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए और उनकी जगह टीम में केएल राहुल को मौका मिला। ऐसे में टीम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
कमाल के फॉर्म में चल रही है श्रीलंका की टीम
श्रीलंका क्रिकेट टीम लगातार 13 वनडे मुकाबले जीत चुकी है। ऐसे में उन्हें उन्हीं के घर में हराना भारतीय टीम के लिए थोड़ा मुश्किल होगा। श्रीलंका की टीम भी अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। टीम के स्पिन गेंदबाज लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। संभावित एकादश: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महेश तीक्षाना, कासुन राजिथा और मथीशा पथिराना।
भारत बनाम श्रीलंका मैचों के आंकड़े
भारत और श्रीलंका के बीच 165 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान 96 मैचों में भारतीय टीम को जीत और 57 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई रहा है और 11 मुकाबलों में कोई नतीजाा नहीं निकल पाया है। आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में दोनों टीमों के बीच 36 मुकाबले खेले गए हैं। 17 मैच भारत ने जीते हैं और 16 में उन्हें हार मिली है। 3 मैच में नतीजा नहीं निकला है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
शुभमन एशिया कप में शानदार फॉर्म में हैं। वह नेपाल क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ चुके हैं। ईशान ने पिछले 8 मुकाबलों में 49 की औसत से 294 रन बनाए हैं। करुणारत्ने ने पिछले 9 मुकाबलों में 46 की औसत से 368 रन बनाए हैं। तीक्षाना ने पिछले 10 वनडे मुकाबलों में 26 विकेट झटके हैं। भारत के लिए कुलदीप ने पिछले 10 मैच में 15 विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ईशान किशन और कुसल मेंडिस। बल्लेबाज: विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), दिमुथ करुणारत्ने और रोहित शर्मा (कप्तान)। ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या। गेंदबाज: महेश तीक्षाना, मथीशा पथिराना और कुलदीप यादव। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 12 सितंबर (मंगलवार) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। दूसरे स्थान पर श्रीलंका की टीम है। उन्होंने 6 बार यह खिताब अपने नाम किया है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच अच्छी भिड़ंत देखने को मिल सकती है।