Page Loader
एशिया कप 2023: पाकिस्तान-नेपाल का मुकाबला देखने नहीं पहुंचे दर्शक, खाली स्टेडियम की तस्वीरें वायरल
स्टेडियम में नहीं पहुंचे दर्शक (तस्वीर: X/@ACCMedia1)

एशिया कप 2023: पाकिस्तान-नेपाल का मुकाबला देखने नहीं पहुंचे दर्शक, खाली स्टेडियम की तस्वीरें वायरल

Aug 30, 2023
06:35 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 का आज से आगाज हुआ। पहले मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सामना नेपाल क्रिकेट टीम से हो रहा है। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबलों को दर्शकों का समर्थन नहीं मिला है। स्टेडियम में दर्शकों की भारी कमी नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्टेडियम की ज्यादातर कुर्सियां खाली हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लंबे समय बाद किसी बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।

मुकाबला

पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 25 रन के भीतर पाकिस्तान की सलामी जोड़ी पवेलियन लौट चुकी थी। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा। करण केसी ने फखर जमां (14) को आसिफ शेख के हाथों कैच आउट कराया। अगले ही ओवर की पहली गेंद पर इमाम उल हक (5) रन आउट हुए। इसके बाद बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पारी को संभाला।

ट्विटर पोस्ट

खाली स्टेडियम की तस्वीरें हो रहीं वायरल