एशिया महाद्वीप में 65.83 की औसत से रन बनाते हैं बाबर आजम, जानिए उनके आंकड़े
एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। पिछले एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फाइनल में श्रीलंका क्रिकेट टीम से हार मिली थी। ऐसे में पाकिस्तान की टीम उस हार को भूलाकर तीसरी बार एशिया कप की चैंपियन बनना चाहेगी। टीम को कप्तान बाबर आजम से काफी उम्मीदें होंगी। आइए आपको बताते हैं कि बाबर के आंकड़े एशिया महाद्वीप में कैसे रहे हैं।
एशिया महाद्वीप में बाबर के आंकड़ों पर एक नजर
एशिया महाद्वीप में बाबर ने पहला मुकाबला साल 2015 में खेला था। उन्होंने अब तक यहां 42 मैच खेले हैं और इसकी 41 पारियों में 65.83 की उम्दा औसत के साथ 2,436 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 89.49 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उन्होंने 125 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 11 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। वह एशिया महाद्वीप पर 4 बार नाबाद भी रहे हैं।
श्रीलंका की सरजमीं पर कैसे हैं बाबर के आंकड़े?
श्रीलंका की सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में बाबर ने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला है और उन्होंने वहां 18.50 की औसत से सिर्फ 37 रन बनाए हैं। ओवरऑल श्रीलंका के खिलाफ बाबर ने 10 मैच खेले हैं और 62.00 की शानदार औसत से 496 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 115 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं।
एशिया कप में अब तक नहीं चला है बाबर का बल्ला
एशिया कप 2018 का संस्करण वनडे प्रारूप में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में बाबर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। बाबर ने 31.20 की औसत से सिर्फ 156 रन ही बनाए। उनका एकमात्र अर्धशतक (66) अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था। उनकी अन्य पारियां 33, 47, 9 और 1 की रही थी। बाबर पिछले एशिया कप में 6 मैचों में 11.33 की औसत से केवल 68 रन ही बना सके था। उनका उच्चतम स्कोर 30 रन का था।
पाकिस्तान में कैसा रहा है बाबर का प्रदर्शन?
पाकिस्तान एशिया कप में घरेलू मैदान पर 2 मैच खेलने वाली है। बाबर ने घरेलू सरजमीं पर 20 वनडे मैचों में 72.38 की औसत से 1,303 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 8 अर्द्धशतक भी निकले हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 94.01 का रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125 रन है। भारत के खिलाफ बाबर ने 5 वनडे मैच खेले हैं और 31.60 की औसत से 158 रन बनाए हैं।