
एशिया कप फाइनल: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें 11 सितंबर को आमने-सामने होंगी।
श्रीलंका की टीम ने सुपर-4 के अपने तीनों मैच जीते हैं, ऐसे में पाकिस्तान के लिए खिताबी मुकाबला बिलकुल भी आसान नहीं रहने वाला है।
दिलचस्प रूप से श्रीलंका ने सुपर-4 में पाकिस्तान को हराया था और ऐसे में दासुन शनाका की कप्तानी में टीम का आत्मविश्वास बड़ा हुआ होगा।
इस मैच की ड्रीम 11 और मैच प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।
श्रीलंका
बिना बदलाव के उतर सकती है श्रीलंका
श्रीलंका ने अपने पिछले मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सफलता हासिल की है। पथुम निसानका और कुसल मेंडिस की सलामी जोड़ी ने अब तक कमाल किया है और ऐसे ही अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद उनकी टीम कर रही होगी।
जीत की राह में दौड़ रही श्रीलंका बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: निसानका, मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया, गुणथिलका, राजपक्षे, शनाका (कप्तान), हसरंगा, करुणारत्ने, प्रमोद, तीक्षाना और मदुशंका।
पाकिस्तान
पाकिस्तान में इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में शादाब खान और नसीम शाह को आराम दिया था। इन दोनों गेंदबाजों की वापसी से पाकिस्तान टीम को मजबूती मिलेगी। ऐसे में उस्मान कादिर और हसन अली को टीम से बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम में कोई अन्य बल्लेबाज की उम्मीद नजर नहीं आती है।
संभावित एकादश: रिजवान (विकेटकीपर), बाबर (कप्तान), जमान, इफ्तिखार, खुशदिल, आसिफ, नवाज, शादाब, रौफ, हसनैन और नसीम।
प्रदर्शन
एशिया कप में श्रीलंका ने पांच जबकि पाकिस्तान ने दो खिताब जीते हैं
एशिया कप के अब तक के इतिहास में श्रीलंका दूसरी सबसे सफल टीम है। श्रीलंकाई टीम ने पांच बार यह खिताब जीता है। उनसे ज्यादा सिर्फ भारत (7 बार) यह खिताब जीतने में सफल रहा है।
पाकिस्तान सिर्फ दो बार (2000 और 2012 में) एशिया कप जीत सका है। इसके अलावा पाकिस्तान दो बार उपविजेता (1986 और 2014) भी रहा है।
पिछले दो एशिया कप संस्करणों में पाकिस्तान ने निराश किया था और फाइनल में अपनी जगह नहीं बनाई थी।
आंकड़े
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
श्रीलंका ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक सात टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें से चार में उन्हें जीत मिली है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका ने तीन जीत इस टूर्नामेंट में ही हासिल की हैं।
पाकिस्तान ने इस मैदान पर सबसे अधिक 31 मुकाबले खेले हैं। इसमें से 18 में उन्हें जीत मिली है और 13 में हार का सामना करना पड़ा है।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: कुशल मेंडिस और मोहम्मद रिजवान (कप्तान)।
बल्लेबाज: पथुम निसंका, फखर जमान और भानुका राजपक्षे।
ऑलराउंडर्स: दसुन शनाका, शादाब खान और वानिंदु हसरंगा (उपकप्तान)।
गेंदबाज: नसीम शाह, हारिस रौफ और दिलशान मधुशंका।
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 11 सितंबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।