एशिया कप 2022: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच में देखने को मिलेंगे ये आपसी बैटल्स
बांग्लादेश और अफगानिस्तान एशिया कप 2022 के तीसरे मैच में 30 अगस्त को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया। वे हर हाल में जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेंगे। दूसरी तरफ शाकिब अल हसन के नेतृत्व वाली बांग्लादेश अपने पहले मैच को जीतकर टूर्नामेंट का जीत से आगाज करना चाहेगी। इस बीच उन बैटल्स पर नजर डालते हैं, जो मैच में देखने को मिल सकती हैं।
राशिद बनाम बांग्लादेश का मध्यक्रम
दिग्गज लेग स्पिनरों में से एक राशिद खान ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में चार ओवर में सिर्फ 12 रन दिए। भले ही वह कोई विकेट नहीं ले सकें हों लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। वह इस बार बांग्लादेश के मध्यक्रम की कड़ी परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब के खिलाफ उनकी गेंदबाजी रोचक रहने वाली है। इसके साथ-साथ यह देखना भी दिलचस्प होगा कि अनुभवी मुशफिकुर रहीम राशिद से कैसे निपटते हैं।
मुस्ताफिजुर रहमान बनाम रहमानुल्ला गुरबाज
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने श्रीलंका के खिलाफ महज 18 गेंदों में 40 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए, जिससे अफगानिस्तान ने 106 रनों का पीछा सिर्फ 10.1 ओवर में कर दिया। बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान अपनी विविधताओं के लिए जाने जाते हैं और अगले वाले मैच में गुरबाज को परेशान कर सकते हैं। इन दोनों के बीच रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।
मोहम्मद नबी बनाम महमूदुल्लाह
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ चार ओवरों में 3.50 की इकॉनमी रेट से 14 रन देकर दो विकेट लिए थे। नबी के सामने अनुभवी महमूदुल्लाह का मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। महमूदुल्लाह स्पिन को अच्छी खेलते हैं और बीच के ओवरों में मैच को कंट्रोल करना जानते हैं। दूसरी तरफ नबी भी अनुभवी हैं और अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी में खासा नियन्त्रण रखते हैं।
फजलहक फारूकी बनाम सब्बीर रहमान
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में घातक गेंदबाजी की थी। उन्होंने 3.4 ओवर में महज 11 रन देकर तीन विकेट लिए थे। फारूकी पावरप्ले के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी शानदार थे। वह सीनियर बल्लेबाज सब्बीर रहमान के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं, जो अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं। ऐसे में रहमान को फारूकी से सामने सावधान रहना होगा।
शाकिब को हर हाल में रोकना चाहेगी अफगानिस्तान
स्टार ऑलराउंडर और कप्तान शाकिब अल हसन बांग्लादेश के लिए अहम साबित हो सकते हैं। वह अपने दिन पर बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर सकते हैं। इसलिए अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए हर हाल में उन्हें रोकना होगा।