
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी को किया याद, कही ये बात
क्या है खबर?
आगामी एशिया कप क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।
इस बार एशिया कप वनडे प्रारूप में खेला जाएगा। विराट कोहली वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर (183) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 18 मार्च, 2012 (एशिया कप) को पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर में 148 गेंदों पर 183 रन बनाए थे। अब उन्होंने इस बारे में बात की है।
बयान
मैंने कोई योजना नहीं बनाई थी- कोहली
स्टार स्पोर्टस से बातचीत में कोहली ने उस पारी के बारे में कहा, "एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच था। मेरे लिए काफी बड़ा मैच था, क्योंकि मैंने उस समय भारत-पाकिस्तान के इतने मैच नहीं खेले थे। उस समय पर मुझे इस मैच की समझ नहीं थी। उस मैच में मैंने भी कभी नहीं सोचा था कि मैं लक्ष्य का पीछा करते हुए एक पारी में इतने रन बना दूंगा। मैंने कुछ योजना नहीं बनाई थी, मैं बस खेलता गया।"
ट्विटर पोस्ट
विराट कोहली ने खेली थी 183 रन की पारी
Not just runs, but a statement of passion and hunger for runs! 💪🏻🗣️
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 28, 2023
Here's @imVkohli reminiscing his knock of 183 against the greatest rivals, Pakistan from #AsiaCup2012! 🙌🏻#FollowTheBlues #Cricket #ViratKohli pic.twitter.com/lb8xCDBfAh