LOADING...
सरे के लिए काउंटी डेब्यू पर रविचंद्रन अश्विन ने बनाया शानदार रिकॉर्ड
सरे के लिए पहले मैच में अश्विन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

सरे के लिए काउंटी डेब्यू पर रविचंद्रन अश्विन ने बनाया शानदार रिकॉर्ड

लेखन Neeraj Pandey
Jul 12, 2021
11:25 am

क्या है खबर?

दिग्गज भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बीते रविवार सरे के लिए अपना काउंटी चैंपियनशिप डेब्यू किया। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को मिले ब्रेक के बीच में ही यह मैच खेलने का निर्णय लिया। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले तैयारी करने के लक्ष्य से काउंटी खेलने का निर्णय लिया है। इस मुकाबले के दौरान अश्विन ने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

उपलब्धि

2010 के बाद काउंटी में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनर बने अश्विन

द ओवल में समरसेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और सरे की ओर से अश्विन ने गेंदबाजी की शुरुआत की। अश्विन ने पहले ओवर में केवल दो रन ही खर्च किए थे। इसके साथ ही वह पिछले 11 सालों में काउंटी में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने हैं। आखिरी बार अगस्त 2010 में किसी स्पिनर ने काउंटी में पहला ओवर फेंका था।

ट्विटर पोस्ट

मैच में अश्विन ने लिया शानदार विकेट

Advertisement

सरे

सरे के लिए पहला मैच खेल रहे हैं अश्विन

सरे के लिए यह अश्विन का पहला मैच और फिलहाल इस सीजन के लिए यह इकलौता मैच भी होगा क्योंकि इस मैच के बाद अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की तैयारी के लिए बाकी साथी खिलाड़ियों के साथ इकट्ठा होंगे। इससे पहले भी अश्विन ने काउंटी में हिस्सा लिया है। उन्होंने नॉटिंघमशायर और वॉर्विकशायर के लिए काउंटी मैच खेले हैं। वह सरे के लिए खेलने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी हैं।

Advertisement

अभ्यास मैच

तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी, जिसे कि प्रथम श्रेणी मैच का दर्जा दिया जाएगा। यह अभ्यास मैच 20-22 जुलाई के बीच हो खेला जा सकता है। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार टेस्ट सीरीज से पहले कोई अभ्यास मैच तय नहीं था। हालांकि, भारतीय टीम प्रबंधन और BCCI ने कुछ फर्स्ट क्लास मैचों की मांग की थी। ECB के एक प्रवक्ता ने कहा था कि बोर्ड BCCI के अनुरोध पर काम कर रहा है।

शेड्यूल

इंग्लैंड बनाम भारत सीरीज का पूरा कार्यक्रम

भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में 12 अगस्त से खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 25 अगस्त, 02 सितंबर और 10 सितंबर से होना है। तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में जबकि चौथा व पांचवा मुकाबला क्रमशः केनिंग्टन ओवल और मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

Advertisement