Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत: टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं अश्विन
समरसेट के खिलाफ 11 जुलाई को होने वाले मैच में खेल सकते हैं अश्विन

इंग्लैंड बनाम भारत: टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं अश्विन

Jul 07, 2021
03:39 pm

क्या है खबर?

भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं। वह टेस्ट सीरीज की तैयारियों के लिए सरे की टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, यह तब ही यह संभव हो सकेगा जब उन्हें 'वर्क वीसा' समय पर मिल पाता है। cricinfo के मुताबिक टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर मौजूद अश्विन को काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिए वर्क वीसा की जरूरत होगी।

जानकारी

समरसेट के खिलाफ 11 जुलाई को होने वाले मैच में खेल सकते हैं अश्विन

इस बीच उम्मीद यही है कि अश्विन समरसेट के खिलाफ 11 जुलाई से शुरू होने वाले मुकाबले में खेलेंगे। यह मैच द ओवल के मैदान में खेला जाएगा, जहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट भी आयोजित होना है। सरे और समरसेट के बीच होने वाला काउंटी मुकाबला 14 जुलाई को खत्म होगा, जिस दिन सभी भारतीय खिलाड़ियों को ब्रेक के बाद एकत्रित होने के लिए कहा गया है।

काउंटी चैंपियनशिप

जैमिसन की जगह सरे से खेल सकते हैं अश्विन

काउंटी चैंपियनशिप की किसी टीम की प्लेइंग इलेवन में अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं और इस समय सरे की टीम में हाशिम अमला और काइल जैमिसन के रूप में दो विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि, पिछले मुकाबले में जैमिसन चोटिल हो गए थे और उनका अगला मैच खेलना तय नहीं है। ऐसे में अश्विन के लिए सरे की टीम से खेलने का रास्ता साफ नजर आ रहा है।

आंकड़े

नॉटिंघमशायर और वूरस्टरशायर के लिए खेल चुके हैं अश्विन

वूरस्टरशायर से खेलते हुए अश्विन ने चार मैचों में 29.15 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ बल्ले से उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 214 रन बनाए हैं। वहीं नॉटिंघमशायर से उन्होंने 24.58 की औसत से 34 विकेट चटकाए थे। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में भी अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 37.66 की औसत से 339 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे।

अभ्यास मैच

तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेल सकेगी भारतीय टीम

BCCI ने सभी भारतीय क्रिकेटर्स को 14 जुलाई को एकत्रित होने के निर्देश दिए हैं। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी, जिसे कि प्रथम श्रेणी मैच का दर्जा दिया जाएगा। यह अभ्यास मैच 20-22 जुलाई के बीच हो खेला जा सकता है। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार टेस्ट सीरीज से पहले कोई अभ्यास मैच तय नहीं था। हालांकि, BCCI के फर्स्ट क्लास मैचों की मांग के बाद यह संभव हो सका है।

जानकारी

टेस्ट सीरीज में नजर आ सकेंगे पूरे दर्शक

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र के अंतर्गत होने वाली इंग्लैंड-भारत सीरीज में पूरे दर्शक मैदान में आ सकेंगे। दरअसल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने सोमवार से देश में कोरोना प्रतिबंध हटाने की घोषणा की है, जिस कारण से यह सम्भव हो सका है।