भारत बनाम श्रीलंका, पहला टेस्ट: पारी और 222 रनों से जीता भारत, बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हरा दिया है। पहली पारी में 174 रनों पर ऑल आउट होने वाली श्रीलंका की टीम फॉलो-ऑन खेलते हुए दूसरी पारी में भी 178 रन ही बना सकी। तीसरे दिन श्रीलंका ने कुल 16 विकेट गंवाए और भारत ने बड़ी जीत हासिल की। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह भारत को मिली जीत
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी 574/8 के स्कोर पर घोषित की थी। रविंद्र जडेजा (175*) ने टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए। ऋषभ पंत (96), रविचंद्रन अश्विन (61) और हनुमा विहारी (58) ने भी अर्धशतक लगाए। जडेजा तीन शतकीय साझेदारियों में शामिल रहे। जडेजा ने पांच विकेट लेकर श्रीलंका की पहली पारी 174 पर समाप्त की। फॉलो-ऑन खेलते हुए श्रीलंका 178 पर सिमट गई। जडेजा और अश्विन ने चार-चार विकेट लिए।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पहली पारी में भारत ने श्रीलंका के पहले पांच विकेट पगबाधा के रूप में लिए थे। यह टेस्ट में केवल दूसरा मौका है जब किसी टीम के पहले पांच विकेट पगबाधा के रूप में गिरे हैं।
सातवें नंबर पर सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले भारतीय बने जडेजा
रविंद्र जडेजा ने 228 गेंदों में नाबाद 175 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाए। वह सातवें नंबर पर भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अब तक यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था जिन्होंने 1986 में श्रीलंका के ही खिलाफ कानपुर में सातवें नंबर पर 163 रन बनाए थे। अब तक केवल तीन भारतीय ही सातवें नंबर पर 150 का आंकड़ा छू सके हैं।
5,000 रन और 400 से अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय ऑलराउंडर बने जडेजा
अपनी इस शानदार पारी के दौरान जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा जडेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 468 विकेट भी ले चुके हैं। वह 5,000 या उससे अधिक रन बनाने और 400 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय ऑलराउंडर बने हैं। जडेजा से पहले कपिल देव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9,031 रन बनाने के अलावा 687 विकेट भी चटकाए हैं।
कोहली ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स
विराट कोहली पांचवें सबसे तेज 8,000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। कोहली ने टेस्ट की 169वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है। सचिन तेंदुलकर (154 पारी) सबसे तेज 8,000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय हैं। इसके अलावा कोहली 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय भी बने हैं। कोहली (901) ने टेस्ट में सर्वाधिक चौकों के मामले में सौरव गांगुली (900) को पीछे छोड़ा है।
दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बने अश्विन
मैच में छह विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 436 विकेट हो चुके हैं। वह कपिल देव (434) को पीछे छोड़ते हुए दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।