कौन हैं रेत पर क्रिकेट खेलने वाली वायरल लड़की मूमल मेहर? अशोक गहलोत ने की मुलाकात
राजस्थान की एक 14 वर्षीय लड़की उस समय चर्चा का विषय बन गई थी जब सचिन तेंदुलकर ने उसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था। रेत पर खेलते हुए लड़की की बल्लेबाजी से काफी लोग प्रभावित हुए थे। अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मूमल मेहर नामक लड़की और उसकी बहन से मुलाकात की है। इस दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के चेयरमैन भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने मूमल को हर संभव मदद देने की बात भी कही है।
बाड़मेर की रहने वाली हैं मूमल
मूमल का वीडियो इसलिए वायरल हुआ था क्योंकि वह 360-डिग्री शॉट्स लगा रही थीं। राजस्थान के बाड़मेर जिले की रहने वाली मूमल के पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और इसी कारण वह क्रिकेट अकादमी नहीं जा पा रही हैं। हालांकि, उनकी चचेरी बहन का चयन अंडर-19 चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी में हुआ है। मूमल आठवीं कक्षा में पढ़ाई करती हैं और अब उम्मीद है कि वह अकादमी जा सकेंगी।