Page Loader
विमेंस प्रीमियर लीग: एश्ले गार्डनर को गुजरात जॉयंट्स ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा
एश्ले गार्डनर को गुजरात जॉयंट्स ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा (फोटो: इंस्टाग्राम/@ashleigh_gardner97)

विमेंस प्रीमियर लीग: एश्ले गार्डनर को गुजरात जॉयंट्स ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा

Feb 13, 2023
02:59 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को गुजरात जॉयंट्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। 25 साल की गार्डनर महिला क्रिकेट की बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में गार्डनर 133.62 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाती हैं तो वहीं गेंदबाजी में भी वह लगभग हर 19वीं गेंद पर विकेट हासिल करती हैं। उनकी इकॉनमी भी 6.23 की रही है।

करियर

ऐसा रहा है गार्डनर का टी-20 करियर

68 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में गार्डनर ने 1,069 रन बनाए हैं जिसमें छह अर्धशतक शामिल रहे हैं। इसके अलावा वह 48 विकेट भी चटका चुकी हैं जिसमें 12 रन देकर पांच विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। महिला बिग बैश लीग में गार्डनर ने 106 पारियों में 2,215 रन बनाने के अलावा 65 विकेट भी हासिल किए हैं। बल्ले से उन्होंने एक शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं।