एशेज 2023: मोईन अली दूसरे दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे, बल्लेबाजी के दौरान लगी थी चोट
एशेज 2023 का 5वां और आखिरी टेस्ट केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का दूसरा दिन है। BBC स्पोर्ट के अनुसार, "अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली दूसरे दिन गेंदबाजी और फील्डिंग नहीं करेंगे।" पहले दिन बल्लेबाजी करते समय बाएं हाथ के बल्लेबाज को कमर में चोट लग गई थी। इसके चलते वह शाम के सत्र में मैदान पर नहीं उतरे थे। लंच के बाद बल्लेबाजी करने के दौरान मोईन एक रन लेने के बाद असहज नजर आए थे।
अर्धशतक से चूक गए थे मोईन
मोईन को दौड़ने के लिए संर्घष करना पड़ रहा था। ऐसे में उन्होंने बड़े शॉट का सहारा लिया और आखिरी की 9 गेंदों पर 23 रन बना दिए। वह 34 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने थे। मोईन के चोटिल होने से इंग्लैंड के पास स्पिन का सिर्फ एक विकल्प (जो रूट) बचा है। कप्तान बेन स्टोक्स घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में इंग्लिश टीम के पास गेंदबाजी के सिर्फ 4 ही विकल्प बचे हैं।