एशेज सीरीज: उस्मान ख्वाजा का इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का प्रदर्शन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में कुछ खास नहीं रहा था।
अब वह 16 जून से शुरू होने वाली एशेज सीरीज में इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।
WTC के दूसरे चक्र में ख्वाजा ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
इस बीच ख्वाजा के इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रन
कैसा रहा है ख्वाजा का टेस्ट करियर?
ख्वाजा का टेस्ट करियर बेमिसाल रहा है। उन्होंने अब तक 61 टेस्ट खेले, जिसमें 46.95 की औसत से 4,508 रन बना लिए हैं।
इस बीच वह 195 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 14 शतक और 21 अर्धशतक लगा चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में ख्वाजा ने 8,950 गेंदों का सामना किया है। उन्होंने पहला टेस्ट मैच साल 2011 में खेला था।
क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उन्होंने 486 चौके और 22 छक्के भी लगाए हैं।
प्रदर्शन
ख्वाजा का इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
ख्वाजा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने अब तक इंग्लैंड टीम के खिलाफ 14 टेस्ट खेले, जिसकी 25 पारियों में 36.75 की औसत के साथ 882 रन बनाए हैं।
इस दौरान वह 3 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने 1,852 गेंदों का सामना किया है और वह 1 बार नॉटआउट भी रहे हैं।
उन्होंने 104 चौके और 4 छक्के भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 171 रन रहा है।
गेंदबाज
ख्वाजा का इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ प्रदर्शन
टेस्ट में ख्वाजा और जेम्स एंडरसन का आमना-सामना 15 पारियों में हुआ है। इस बीच ख्वाजा ने एंडरसन के खिलाफ 89 रन बनाए हैं और 4 बार उनका शिकार बने हैं।
ख्वाजा ने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 20 पारियों में 166 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 5 बार आउट हुए हैं।
मोईन अली के विरुद्ध ख्वाजा ने 6 पारियों में 109 रन बनाए है। इस बीच 1 मौके पर मोईन ने उनका विकेट लिया है।
रन
WTC के दूसरे चक्र में ख्वाजा ने किया था शानदार प्रदर्शन
WTC के दूसरे चक्र में ख्वाजा का प्रदर्शन कमाल का रहा है। वह इस चक्र में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में 64.84 की औसत के साथ 1,621 रन बनाए हैं। इस बीच 6 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए हैं।
एशेज सीरीज इंग्लैंड में खेली जानी है। वहां ख्वाजा को बल्लेबाजी करने में कठिनाई होती है।
उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर 7 टेस्ट में 17.78 की औसत से 249 रन बनाए हैं।