LOADING...
एशेज 2025-26: ट्रेविस हेड ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक, जानिए उनके आंकड़े 
ट्रेविस हेड ने कमाल की पारी खेली (तस्वीर: एक्स/@lavesh_jain10)

एशेज 2025-26: ट्रेविस हेड ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक, जानिए उनके आंकड़े 

Nov 22, 2025
02:37 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी (123) खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 10वां और एशेज सीरीज में तीसरा शतक रहा। उनकी बदौलत कंगारू टीम को पहले मुकाबले में 8 विकेट से शानदार जीत मिली। उन्होंने सिर्फ 69 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पारी 

ऐसी रही हेड की पारी 

हेड सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए थे। उन्होंने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 205 रन के लक्ष्य को उन्होंने एकदम आसान बना दिया। पहले विकेट के लिए जेक वेदराल्ड के साथ हेड ने 69 गेंदों में 75 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद मार्नस लाबुशेन के साथ 92 गेंदों में 117 रन जोड़े। हेड 83 गेंदों में 123 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 16 चौके औ 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 148.19 की रही।

रन

एशेज सीरीज में पूरे किए 1,000 रन 

हेड ने अपनी इस पारी के दौरान एशेज सीरीज में 1,000 रन पूरे किए। उन्होंने अब तक 14 मुकाबले खेले हैं और इसकी 26 पारियों में लगभग 42.16 की औसत से 1,054 रन बनाए हैं। 3 शतक के अलावा उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 152 रन रहा है। अपने टेस्ट करियर में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन (1,163) भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाए हैं।

बल्लेबाजी

हेड ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 4,000 रन 

हेड ने अपनी इस शानदार शतकीय पारी के दौरान अपने टेस्ट करियर में 4,000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने अब तक 61 मुकाबले खेले हैं और इसकी 103 पारियों में 42.34 की औसत से 4,107 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 10 शतक के अलावा 20 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 रन रहा है। मैच की पहली पारी में हेड 35 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए थे।

जानकारी

हेड ने एशेज सीरीज के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया 

हेड ने एशेज सीरीज के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट हैं। उन्होंने साल 2006 में सिर्फ 57 गेंदों में शतक जड़ा था। हेड ने 69 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।