Page Loader
एशेज 2023: इंग्लैंड की दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
जोश हेजलवुड ने दूसरे टेस्ट में 5 विकेट लिए (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशेज 2023: इंग्लैंड की दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jul 02, 2023
10:36 pm

क्या है खबर?

लॉर्ड्स में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 43 रन से हराकर 2-0 की बढ़त बनाई। दूसरी पारी में 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 327 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 18 ओवर में 4.40 की इकॉनमी से 80 रन देकर 3 विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने 13 ओवर में 71 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए थे।

प्रदर्शन

हेजलवुड ने पहले टेस्ट में लिए थे 3 विकेट

हेजलवुड ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन डकेट, बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड के विकेट चटकाए। डकेट ने 112 गेंदों पर 83 रन, स्टोक्स ने 214 गेंदों पर 155 रन और ब्रॉड ने 36 गेंदों पर 11 रन बनाए। इससे पहले सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 15 ओवर में 61 रन देकर 2 विकेट लिए थे। वहीं दूसरी पारी में हेजलवुड ने 10 ओवर में 48 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था।