LOADING...
एशेज सीरीज: ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले इंग्लिश बल्लेबाज
कुक ने ऑस्ट्रेलिया में लगाए थे 2 दोहरे शतक (तस्वीर: एक्स/@ICC)

एशेज सीरीज: ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले इंग्लिश बल्लेबाज

Nov 18, 2025
11:22 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ उनके घर पर खेलने में कठिनाई हुई है। इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार एशेज सीरीज 2010-11 में जीती थी। लम्बे अंतराल से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इस प्रतिष्ठित सीरीज को जीतने के लिए बेताब इंग्लैंड की टीम 21 नवंबर से शुरू होने वाले आगामी संस्करण में अपनी चुनौती पेश करेगी। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले इंग्लिश बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।

#1 

टिप फोस्टर (287 रन, 1903) 

टिप फोस्टर ने साल 1903 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 287 रन की शानदार पारी खेली थी। फोस्टर इंग्लैंड की पहली पारी में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्होंने 419 मिनट तक बल्लेबाजी की थी और उनके बल्ले से 37 चौके निकले थे। उनकी पारी के दम पर इंग्लैंड 577 रन बनाने में सफल रही थी। आखिर में इंग्लैंड को उस मैच में 5 विकेट से जीत मिली थी।

#2 

वॉली हैमंड (251 रन, 1928)

पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज वॉली हैमंड ने साल 1928 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के मैदान पर 251 रन की पारी खेली थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 253 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में इंग्लैंड ने 636 रन बना दिए थे। हैमंड ने 605 गेंदों का सामना करते हुए ये पारी खेली थी। उनके बल्ले से 30 चौके निकले थे। उस मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से शानदार जीत मिली थी।

#3 

एलिस्टर कुक (244* रन, 2017)

इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने 2017 के मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में एक शानदार दोहरा शतक जड़कर कई रिकॉर्ड बनाए थे। इस पारी में ज्यादातर इंग्लिश बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे, लेकिन कुक ने 409 गेंदों पर 27 चौकों की मदद से नाबाद 244* रन बनाए थे। वह पारी के सिमटने के बावजूद नाबाद रहे थे और मैच आखिरकार ड्रॉ रहा था।

#4 

एलिस्टर कुक (235* रन, 2010)

इस सूची में चौथे पायदान पर भी कुक हैं, जिन्होंने 2010 में ब्रिसबेन टेस्ट में नाबाद 235 रन बनाए थे। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी और मैच की तीसरी पारी के दौरान ये बड़ा दोहरा शतक लगाया था और इस बीच 428 गेंदों का सामना किया था। उनकी बदौलत इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 517/1 के स्कोर पर घोषित की थी और मैच आखिरकार ड्रॉ और समाप्त हुआ था।