
एशेज सीरीज: दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने किया अपनी-अपनी टीमों का ऐलान
क्या है खबर?
एडिलेड में 16 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।
पिंक बॉल से खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम में झाई रिचर्ड्सन को शामिल किया गया है। बता दें उन्हें चोटिल जोश हेजलवुड की जगह पर मौका मिला है।
दूसरी तरफ इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपनी 12 सदस्यीय टीम घोषित की है।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
वॉर्नर खेलेंगे दूसरा टेस्ट, कप्तान कमिंस ने की पुष्टि
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने वॉर्नर के खेलने पर मुहर लगाई है।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "वॉर्नर कल तक सही हो जाएंगे। उन्होंने कल बल्लेबाजी के दौरान थोड़ी परेशानी का सामना किया लेकिन मैं उन्हें जानता हूं वह दूसरा टेस्ट मिस नहीं करने वाले हैं। उन्होंने करीब 90 टेस्ट खेले हैं, उनमें से बहुत से टेस्ट असुविधा में खेले हैं और मुझे उम्मीद है वह कल तक ठीक हो जाएंगे।"
रिचर्ड्सन
रिचर्ड्सन लेंगे हेजलवुड की जगह
कप्तान कमिंस ने यह जानकारी दी है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी और चोटिल हेजलवुड की जगह झाई रिचर्ड्सन टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे।
हेजलवुड ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बेहद कम गेंदबाजी की थी और बाद में उनके चोटिल होने की बात सामने आई थी।
बता दें रिचर्ड्सन ने अब तक श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट में छह विकेट लिए हैं।
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मार्कस हैरिस, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और झाई रिचर्डसन।
स्क्वाड
दूसरे एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड
इंग्लैंड ने दूसरे एशेज टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।
ब्रिसबेन में पहला टेस्ट नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को टीम में शामिल किया गया है। दूसरी तरफ मार्क वुड को आराम दिया गया है।
दूसरे एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: जो रूट (कप्तान), जिमी एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, हसीब हमीद, जैक लीच, डेविड मलान, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पिंक बॉल टेस्ट में अजेय बना हुआ है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी तक डे-नाइट टेस्ट में अजेय बनी हुई है।
उन्होंने न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और भारत को हराकर पिंक बॉल के अपने सभी आठ टेस्ट जीते हैं।
दूसरी ओर इंग्लैंड ने चार डे-नाइट टेस्ट में से केवल एक में जीत हासिल की है। बता दें इंग्लिश टीम ने एजबेस्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इस बीच इंग्लैंड को भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से पिंक बॉल टेस्ट में हार मिली है।